Maddock Films : फिल्म जगत में भी सफलता के पीछे ‘स्त्री’ का हाथ, चमक गई इस प्लेटफॉर्म की किस्मत, महज इतने ही दिनों में बन गया मालामाल

Maddock Films : फिल्म जगत में भी सफलता के पीछे 'स्त्री' का हाथ, चमक गई इस प्लेटफॉर्म की किस्मत, महज इतने ही दिनों में बन गया मालामाल

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 11:23 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 11:23 AM IST

मुंबई। Maddock Films : नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर आजकल नई फिल्मों की भरमार है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स थिएटर और ओटीटी स्पेस पर प्रभावी रूप से अपना दबदबा बनाए हुए है। ‘स्त्री 2’ और ‘सेक्टर 36’ के साथ उनकी हालिया सफलता दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आने वाली आकर्षक कहानियों और आकर्षक प्रदर्शनों को पेश करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में स्त्री 2 की रिलीज के साथ एक ऐतिहासिक मील का पत्थर मनाया, जिसने 600 करोड़ बॉक्स ऑफिस क्लब का उद्घाटन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। बता दें​ कि 1,000 करोड़ की कमाई करने वाली मशीन मैडॉक फिल्म्स है। मैडॉक बॉलीवुड में हलचल मचाते हुए 5,000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा कर सकता है

read more : BJP Parshad Ki Pitai : बीच सड़क पर बीजेपी पार्षद की पिटाई.. पार्टी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

मैडॉक की कमाई को तोड़ नहीं

मैडॉक ने तब शुरुआत की थी जब डीडीएलजे 20 साल पुरानी थी। मैडॉक के संस्थापक कपूर नहीं बल्कि एक निवेश बैंकर थे। मैडॉक की पहली फिल्म फाइंडिंग फैनी ने मुश्किल से पैसे लौटाए। डिसरप्टर होने से दूर, मैडॉक एक छोटी, कलात्मक प्रोडक्शन की तरह दिखती है जिसे कोई परवाह नहीं है। लेकिन स्क्रीन पर देखने पर पता चलता है कि 2024 में 1,300 करोड़ कमाने वाली एक ब्लॉकबस्टर मशीन है। दिनेश विजान एक पंजाबी परिवार में पले-बढ़े, जो विभाजन से पीड़ित था। 2004 में, 23 साल की उम्र में, आई-बैंकर ने फिल्में बनाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। कोई कनेक्शन न होने के कारण, दिनेश को संघर्ष करना पड़ा। 2005 में बीइंग साइरस से शुरुआत करते हुए, यह मुश्किल से ही निकल पाया। 3 साल तक कोई फिल्म न मिलने के कारण, संघर्ष शुरू हुआ। बीइंग साइरस के सैफ अली खान के साथ मिलकर दिनेश ने 2008 में इलुमिनाती की शुरुआत की

 

मैडॉक सुपरनैचुरल हॉरर

साल 2018 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Stree आई। इसे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पहली फिल्म माना जाता है। लेकिन तब तक ऐसा कुछ प्लान भी नहीं था कि हॉरर कॉमेडी वाली एक अलग दुनिया बनाई जाएगी। पिक्चर में श्रद्धा कपूर ‘स्त्री’ बनी थी, जिसके लिए दीवारों पर लिखा जाने लगा ”ओ स्त्री कल आना।” फिल्म को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था। दिनेश विजन, राज निदिमोरु और कृष्णा डीके फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इन्होंने D2R फिल्म्स की मदद से मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले Stree बनाई। राजकुमार राव ने स्त्री को चोटी काटकर भगाया था, जिससे उन्हें प्यार भी हो गया। चंदेरी को बचाने के लिए राजकुमार राव के साथ अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी थे।

 

इस वक्त मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स वाले तीन बड़ी फिल्में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें पहली है श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की Stree 3। दूसरी फिल्म है- वरुण धवन की भेड़िया 2 और तीसरी आयुष्मान खुराना के साथ आ रही है। इसमें रश्मिका मंदाना भी काम करने वाली हैं। वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर का टाइटल ‘थंबा’ बताया जा रहा है। यूं तो ऐसी चर्चा हैं कि पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म आएगी। पर बीते दिनों कोई मोई की एक रिपोर्ट सामने आ गई। इसमें कहा गया कि दिनेश विजन पहले ‘भेड़िया 2’ बनाएंगे. इसके बाद ही Stree 3 पर काम किया जाएगा।

 

मैडॉक फिल्म्स इस साल 1000 करोड़ छाप लेगी!

अबतक हमने आपसे मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की बात की। अब आते है दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स पर, जिसमें हॉरर कॉमेडी के अलावा भी कई फिल्मों को इस बैनर तले रिलीज किया जाता है। साल 2024 में दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स 3 फिल्में ला चुकी है। जहां शाहिद कपूर और कृति सेनन की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को 70 करोड़ में तैयार किया गया है। वहीं ‘मुंज्या’ को 30 करोड़ में और ‘स्त्री 2’ को 50 करोड़ रुपये में बनाया गया है। कुल मिलाकर 160 करोड़ रुपये इस साल तीन फिल्मों पर लगे हैं।

अब इनके कलेक्शन की बात करें तो ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने दुनियाभर से 139 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं ‘मुंज्या’ ने 120 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाए हैं। श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ का बिजनेस जारी है। इसने अबतक 737.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर तीनों रिलीज से 447 परसेंट रिटर्न मैडॉक वालों को मिला है।

 

मैडॉक फिल्म्स की ये 3 फिल्में आने वाली हैं

मैडॉक फिल्म्स की तीन फिल्में शेड्यूल हैं। जहां ‘तेहरान’ अक्टूबर में आएगी। वहीं स्काई फोर्स की हाल ही में रिलीज डेट बदली है। फिल्म अब अगले साल यानी 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। वहीं विकी कौशल की ‘छावा’ को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। एक फिल्म को हटा दें तो दो फिल्मों से इतनी कमाई आराम से हो सकती है कि मैडॉक वाले इस साल के अंत तक 1000 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस से ले जाए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो