Srk Shekhar radha krishn viral video: अगर आपका नाम “शेखर कृष्ण” होता तो भी इतने फेमश होते? पत्रकार के इस सवाल पर शाहरुख खान ने दिया रोचक जवाब …देखें

शाहरुख ने तपाक से कहा, 'शेखर कृष्ण नहीं, शेखर राधा कृष्ण... SRK।' बस। शाहरुख की ये बात सुनते ही वहां मौजूद लोग उनके मुरीद हो गए।

Srk Shekhar radha krishn viral video: अगर आपका नाम “शेखर कृष्ण” होता तो भी इतने फेमश होते? पत्रकार के इस सवाल पर शाहरुख खान ने दिया रोचक जवाब …देखें

Srk Shekhar radha krishn viral video

Modified Date: December 20, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: December 20, 2022 7:24 pm IST

Srk Shekhar radha krishn viral video: शाहरुख खान की पठान फिल्म का बेसबरी से लोग इंतेजार कर रहे हैं। फिलहाल पठान फिल्म का ट्रेलर का और एक गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म के पहले गाने बेशरम रंग पर देश भर में काफी बवाल भी देखने को मिला था। जिसमें दीपिका पादुकोण की केसरिया बिकिनी पहनने पर खूब बवाल सामने आया था। इन सबके बीच शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिल जीत रहा है। इस वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि अगर वो हिंदू होते और उनका नाम शेखर कृष्ण होता… इस सवाल के बीच में ही SRK ने जो बात कही, उसे सुनकर फैंस का दिल पिघल गया है।

इस वीडियो में शाहरुख खान से एक पत्रकार ने पूछा जाता है कि अगर वो हिंदू होते और उनका नाम कुछ और होता तो क्या चीजें अलग होतीं? SRK से पूछा गया, ‘आप एक अच्छे मुस्लिम हैं… लेकिन अगर आपका नाम SK… शेखर कृष्ण होता…।’ इसके बीच में ही शाहरुख ने तपाक से कहा, ‘शेखर कृष्ण नहीं, शेखर राधा कृष्ण… SRK।’ बस। शाहरुख की ये बात सुनते ही वहां मौजूद लोग उनके मुरीद हो गए।

शाहरुख खान ने कही ये बात

Srk Shekhar radha krishn viral video सोशल मीडिया पर इस वीडियो में शाहरुख खान जवाब में कहते हैं कि अगर वो अलग समुदाय में पैदा हुए होते, तो भी उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई अंतर होगा। मझे लगता है कि कलाकारों में एक प्रवृत्ति होती है, ताकि आप इस पर पर विचार ना करें कि कौन किस समुदाय या संप्रदाय से है। आप इसे (कला) पसंद करते हैं या आप इसे पसंद नहीं करते हैं। आप मुझे किसी भी नाम से पुकारें, मैं अभी भी इतना ही स्वीट लगूंगा।’


लेखक के बारे में