Spider-Verse 2 Full Movie: OTT पर धमाल मचाने रिलीज हुआ ‘स्पाइडर-मैन’, जानिए कहां से देख सकेंगे फिल्म

Spider-Verse 2 Full Movie: OTT पर धमाल मचाने रिलीज हुआ 'स्पाइडर-मैन', यहां 190 देशों के लोग देख सकेंगे फिल्म

Spider-Verse 2 Full Movie: OTT पर धमाल मचाने रिलीज हुआ ‘स्पाइडर-मैन’, जानिए कहां से देख सकेंगे फिल्म

Spider-Verse 2 Full Movie

Modified Date: August 9, 2023 / 11:33 am IST
Published Date: August 9, 2023 11:33 am IST

Spider-Verse 2 Full Movie: दमदार कहानी और बेहतरीन एनीमेशन के साथ दुनियाभर में ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ने धमाल मचाया है, लेकिन अब यह फिल्म ओटीटी पर भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि जी 5 ने इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख का ऐलान किया है। इस फिल्म की दिलचस्प कहानी हर किसी को पसंद आ रही है। फिल्म 8 अगस्त 2023 यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है।

Read More: Hansika Motwani Birthday Special: बच्चों की ‘सोन परी’ बनकर किया राज, MMS लीक कंट्रोवर्सी में रह चुका नाम… 

दर्शकों का इंतजार खत्म

ओटीटी का कंटेंट पसंद करने वाले दर्शक इस एनीमेटेड सुपरहीरो वाली फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रही है। यह फिल्म अपने प्रिय स्पाइडर-मैन के साथ मल्टीवर्स के साथ दर्शकों को एक एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है और वहां उसका सामना स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होता है, दोनों की ये जबरदस्त टक्कर फिल्म में देखने लायक है।

 ⁠

190 देशों के लोग देख सकेंगे फिल्म

मार्वल एंटरटेनमेंट की मदद से कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन द्वारा इस फिल्म के किरदारों को अभिनेता शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्ट्जमैन, इसा राय, करण सोनी, शी व्हिघम, ग्रेटा ली, डेनियल कालूया, महेरशला अली और ऑस्कर इसाक ने अपनी आवाज दी है। ओटीटी पर 190 से ज्यादा देशों में दर्शकों के लिए ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स उपलब्ध होगी।

Read More: मोमोज आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा! डैमेज हो सकते हैं शरीर के ये अंग, बीमारी होने का भी खतरा

दिल जीत लेगी फिल्म की कहानी

इस शानदार एनीमेटेटड फिल्म का निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने किया है। 8 अगस्त 2023 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी आपका दिल जीत लेगी। माइल्स मोरालेस ऑस्कर विजेता स्पाइडर-वर्स सागा के अगले अध्याय के लिए वापस लौट आए हैं। बता दें कि फिल्म कहानी में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है, जो कि काफी दिलचस्प होने है। वहां उसकी कड़ी टक्कर स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होती है, जिस पर इसके अस्तित्व की रक्षा करने का आरोप लगाया गया है, लेकिन जब हीरो एक नए खतरे को टक्कर देने के लिए भिड़ते हैं, तो फिल्म को और भी दिलचस्प बना देते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में