मुंबई । तमिल फिल्म जगत से एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। दिग्गज फिल्मकार एस.एस. चक्रवर्ती का आज निधन हो गया। एस.एस. चक्रवर्ती कि गिनती तमिल सिनेमा के मशहूर निर्माताओं के रुप में होती है। एस.एस. चक्रवर्ती साल 1997 से फिल्मों में सक्रिय थे। सएस चक्रवर्ती ने सिटीजन, रासी, वाली, अदानाजी, सिटीजन, रेड, विलेन, अंजनेय, जी, हिस्ट्री जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया है।
यह भी पढ़े : इतिहास रच सकती है पोन्नियिन सेल्वन 2, पहले ही दिन कर सकती है रिकॉर्ड तोड़ कमाई…
एस.एस. चक्रवर्ती के निधन की खबर से तमिल में सिनेमा में शोक की लहर व्याप्त है। उन्होंने वाली, मुगावरी, सिटीजन, रेड, विलेन आदि सहित कई हिट फिल्मों को निर्माण किया है। एसजे सूर्या, आर पन्नीरसेल्वम, वी.जेड. दुरई जैसे निर्देशकों को एस.एस. चक्रवर्ती ने ही मौका दिया है। एसएस चक्रवर्ती ने अजीत की वाली, पता, खलनायक, इतिहास, विक्रम की कधल सतुगुडु, सिम्बु की कलाई सहित कई फिल्मों का निर्माण किया है. गौरतलब है कि उन्होंने आखिरी फिल्म वेदाती मन्नान का निर्माण किया था।
यह भी पढ़े : Bhind news: झोलाछाप डॉक्टर ने ली तीन साल के मासूम की जान, सामने आई ये लापरवाही