जब बीच सड़क पर टॉपलेस होकर साउथ एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच का जताया था विरोध, सुपरस्टार राम चरण ने भी दिया था साथ!

Sri Reddy protested against sexual harassment by going topless कास्टिंग काउच सिनेमा जगत का अभी तक का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 1, 2023 / 02:54 PM IST,
    Updated On - March 1, 2023 / 02:54 PM IST

Sri Reddy protested against sexual harassment: मुंबई। बॉलीवुड हो या फिर साउथ कास्टिंग काउच सिनेमा जगत का अभी तक का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है। न्यू कमर्स हो या फिर स्टार्स कोई ना कोई इसका अक्सर सामना करता है। कुछ लोग इसे लेकर खुलकर बात कर पाते हैं तो कुछ लोग इसके खिलाफ कहने से भी डरती है। ऐसे में साउथ की एक हीरोइन ने तो टॉपलेस होकर इसका विरोध किया था।

Read more: खुशखबरी! होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार वेतन बढ़ाने पर कर सकती है बड़ा ऐलान 

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के खिलाफ खूब विरोध किया था। एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने टॉपलेस होकर बीच सड़क प्रदर्शन किया था। उनके इस तरह से विरोध करने पर तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।

इतना ही नहीं श्री रेड्डी ने शोषण करने वाले कई बड़े नामों का खुलासा भी करने की धमकी दी थी। उन्होंने साउथ के कई टॉप निर्माताओं, निर्देशकों और एक्टर्स पर काम के बदले यौन शोषण करने का आरोप भी लगाए थे।

Read more: चुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी घोषणा, महिलाओं के लिए बनाया मास्टर प्लान 

Sri Reddy protested against sexual harassment: एक्ट्रेस ने विरोध के दौरान मांग की थी कि फिल्म इंडस्ट्री में मूल तेलुगू के स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को 75 प्रतिशत मौका दिया जाना चाहिए और तेलुगू फिल्म चेंबर में भी सदस्यता देनी चाहिए। वहीं, इस गर्म मामले के दौरान राम चरण ने भी अपना रिएक्शन दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि वो ऐसे मामले को जरा भी हवा नहीं देना चाहते हैं, क्योंकि उनकी भी पांच बहने हैं। तो वो बिल्कुल भी इसे आगे बढ़ते हुए नहीं देखना चाहेंगे कि कास्टिंग काउच आगे बढ़े।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें