Actor Shihan Hussaini Passes Away | Photo Credit: thenewsminute/wikipedia
Actor Shihan Hussaini Passes Away: चेन्नई। कराटे और तीरंदाजी में महारत हासिल करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शिहान हुसैनी का ब्लड कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। परिजनो ने यह जानकारी दी।
परिवार ने फेसबुक पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बता दें कि, अभिनेता शिहान हुसैनी 60 वर्ष के थे। शिहान हुसैनी एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे, जिन्हें मूर्तिकारी, चित्रकारी, मार्शल आर्ट और तीरंदाजी में विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। अभिनेता शिहान हुसैनी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी हैं। परिवार ने उनके फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दुखद समाचार साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हुसैनी हमें छोड़कर चले गए।’’
जयललिता के लिए सूली पर चढ़े थे शिहान
शिहान हुसैनी ने अपनी अम्मा, तमिलनाडु की दिवंगत सीएम के लिए प्रार्थना करने के लिए खुद को सूली पर चढ़ा दिया, जो उस समय आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में थीं। उन्होंने राष्ट्रीय सुर्खियाँ बटोरीं, जब उनकी टीम ने उन्हें एक सूली पर चढ़ा दिया और कैमरों की फ्लैशिंग के साथ उसे उठा लिया। वह दर्द से चिल्लाए, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ी कुर्बानी नहीं थी – वह बस इतना चाहते थे कि अम्मा को फिर से सीएम बनाया जाए।
मदुरै में होगा अंतिम संस्कार
अभिनेता के पार्थिव शरीर को उनके विद्यार्थियों और अन्य लोगों के अंतिम दर्शन के लिए शाम सात बजे तक बेसेंट नगर स्थित उनके घर पर रखा जाएगा। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मदुरै ले जाया जाएगा। परिवार ने अपील की, ‘‘जो कोई भी शिहान को श्रद्धांजलि देने उनके घर आ रहे हैं, कृपया अपनी पोशाक में आएं (कोई भी रंग ठीक है)। यदि संभव हो तो अपने धनुष और बाण के साथ आएं और कुछ तीर चलाएं… सभी तीरंदाज शाम पांच बजे कुछ तीर चलाएं। सभी कराटे प्रस्तुतकर्ता दोपहर तीन बजे एकत्र हों और कराटे में अपनी दक्षता का प्रदर्शन करें।’
टीएएटी प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी
तमिलनाडु तीरंदाजी संघ (टीएएटी) के प्रवक्ता अश्विन कुमार अय्यर ने कहा कि, ‘‘टीएएटी के संस्थापक और महासचिव शिहान हुसैनी का देर रात एक बजकर 45 मिनट पर निधन हो गया।’’ हुसैनी ने ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के बावजूद अपने शरीर को चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान करने का निर्णय लिया। अय्यर ने बताया कि, ‘‘चिकित्सक तय करेंगे कि कौन सा अंग निकाला जा सकता है और उसके बाद शव को उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा।’’
टीएएटी प्रवक्ता ने की ये अपील
अय्यर ने कहा कि, तमिलनाडु में तीरंदाजी की स्थापना और विकास के पीछे शिहान हुसैनी का बड़ा योगदान था और उनके अथक प्रयासों से राज्य में तीरंदाजी के कई चैंपियन तैयार हुए, जिन्होंने राज्य और देश का गौरव बढ़ाया। हुसैनी की पहचान कराटे प्रशिक्षक के रूप में बनी थी। उन्होंने 101 कारों से अपने हाथ को कुचलवाकर, 5,000 टाइलें और 1,000 ईंटें तोड़कर अपनी अद्भुत शक्ति का प्रदर्शन किया था।उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कमल हासन की ‘पुन्नागई मन्नन’ (1986) से की और रजनीकांत की ‘वेलाइकरन’ सहित कई फिल्मों में काम किया।