मुंबई । बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का जन्म तीन नवंबर 2001 को हुआ था। सना एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं। वह हाल-फिलहाल में कई टीवी विज्ञापन में भी दिखीं चुकीं हैं। सना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
Read more : मेरी बीवी मेरे ही घर पर अपने Boyfriend के साथ…’ इस एक्टर ने अपनी पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया में अचानक सना गांगुली की तस्वीरे वायरल हो गई । यूजर्स गांगुली के बेटी की सादगी देख उनके कायल हो गए। सना गांगुली ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती लेकिन उनसे जुड़ी कई अपडेट आई दिन वायरल होती रहती हैं।
Read more : पब के बाहर गुंडागर्दी, एंट्री नहीं मिली तो बदमाशों ने की फायरिंग, जमकर मचाया उत्पात
सना ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा La Martiniere for Girls से की और फिर इंटरमीडिएट के लिए Loreto House School गईं। सना ने अपनी उच्च शिक्षा लंदन की Oxford University से पूरी की। सना भी अपनी मां डोना गांगुली की तरह एक प्रशिक्षित ओडिसी डासंर हैं। डोना एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं।
Happy quarantine 💕#StayAtHomeSaveLives #lockdown @sana_ganguly pic.twitter.com/jFQQRLLCQa
— Sana (@me_sanag) March 24, 2020