मुंबई: Sonu Sood Will Help Sarangi player Maman Khan कोरोना संक्रमण के दौर में अब तक लोगों की हर संभव मदद कर मसीहा के तौर पर उभरने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर मदद का हाथ बढ़ाया है। सोनू सूद ने इस बार मशहूर सारंगी वादक मामन ख़ान की मदद करने का अश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि मशहूर सारंगी वादक मामन ख़ान आज मरणासन्न अवस्था में हैं और उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है।
Sonu Sood Will Help Sarangi player Maman Khan मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार ज़िले के खरक पुनिया गांव निवासी मामन खान की तबीयत बेहद खराब है। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वो अपना ईलाज नहीं करवा पा रहे हैं और अब वे मरणासन्न अवस्था में हैं। लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। मामन खान की मदद के लिए @inderjeetbarak ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिस पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने रिट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ख़ान साहिब चलिए पहले आपको स्वस्थ करें, फिर आपकी सारंगी सुनेंगे’!
बता दें कि राष्ट्रपति अवार्डी एवं देश के मशहूर सारंगी वादक मामन खां पिछले 30 वर्षों से विभिन्न युवा महोत्सवों को अपना सुर दे रहे हैं। जिले के ही गांव खरक पुनियां के रहने वाले 75 वर्षीय मामन खां ने 9 बरस की उम्र से ही सारंगी को अपना साथी बना लिया था। विभिन्न कार्यक्रमों में वे अपने दादा के साथ सारंगी वादन के लिए जाते थे।
बता दें कि मामन खान ने निविया, मोरक्को, सीरिया, दुबई, चंडीगढ़, दिल्ली सहित कई जगहों पर अदभुत सारंगी वादन कर चुके हैं और उन्हें राष्ट्रपति पदक, हरियाणा सरकार से ताम्रपत्र भी दिया जा चुका है।
ख़ान साहिब चलिए पहले आपको स्वस्थ करें, फिर आपकी सारंगी सुनेंगे❤️👍 https://t.co/oN2uP81ZLw
— sonu sood (@SonuSood) November 29, 2022