नई दिल्ली। कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद पिछले एक साल से लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। उनके इस नेक काम को देखते हुए कई लोगों ने सोनू सूद के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपनी इच्छा जताते हुए देश का अगला प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई है।
Read More News: छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने शिवराज सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- निलंबन वापस नहीं लिया, तो यहां भी बंद हो सकता है इलाज
बता दें कि कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद को कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सोनू सूद सिर्फ एक मैसेज से ही लोगों तक मदद पहुंचाने में माहिर है। उनके इस नेक काम को आज भारत के लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Read More News: सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने के बाद भी आखिर बात बन क्यों नहीं पा रही?
इस बीच अब लोगों की इच्छा है कि अभिनेता सोनू सूद प्रधानमंत्री बने। हुमा कुरैशी की भी इच्छा है कि सोनू सूद देश के प्रधानमंत्री बने। इस पर सोनू सूद ने मुस्कुराते हुए कहा कि “ये थोड़ा ज्यादा हो गया। उनसे ये सुनना अच्छा लगा। अगर वह सोचती है कि मैं इस सम्मान के लायक हूं तो मुझे कहना होगा कि मैंने कुछ अच्छा किया होगा। हालांकि, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत सक्षम प्रधानमंत्री हैं। इसमें उम्र भी मायने रखती है।”
Read More News: धान के रकबे पर खिंची तलवार…आखिर सरकार को क्यों कम करना पड़ रहा है धान का रकबा?
सोनू सूद ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि मैं इस तरह की जिम्मेदारी निभाने के लिए बहुत छोटा हूं। हां, मैं जानता हूं कि राजीव गांधी जी 40 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन वे बहुत खास परिस्थितियां थीं। और वह प्रतिष्ठित राजनेताओं के परिवार से आते हैं जबकि मुझे कोई अनुभव नहीं है।”
Read More News: विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ले ली 80 पेड़ों की बलि, सरकारी महकमा कर रहा था पौधारोपण