फसल बर्बाद होने से गरीब छात्रा ने फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा- फीस की जिम्मेदारी मेरी आप पढ़ाई करो

फसल बर्बाद होने से गरीब छात्रा ने फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने कहा- फीस की जिम्मेदारी मेरी आप पढ़ाई करो

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

मुंबई। जरूरतमंदों की मदद कर लगातार सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता सोनू सूद ने फिर से एक बार अपनी नेकदिली का परिचय दिया है। उन्होने एक जरूरतमंद छात्रा की अंतिम वर्ष की फीस भरने की जिम्मेदारी लेकर छात्रा को लगन से पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करने की बात कही।

ये भी पढ़ें: फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग से हटा प्रतिबंध, फेस्क मास्क पहनने सहित इन ब…

दरअसल, किसान परिवार की छात्रा ने सोनू सूद से ट्वीट कर मदद मांगी थी, उसने लिखा ”सोनू सर मै नीति गोयल राजस्थान से हूं, इस बार टिड्डी अटैक की वजह से सब कुछ बर्बाद हो गया है, मैं पढ़ना चाहती हूं ये अंतिम वर्ष है,पापा पढ़ाई की फीस भरने में समर्थ नहीं है। मेरे इस साल की फीस भरवा दीजिये।

ये भी पढ़ें: सुशांत केस: CBI रिया समेत कई लोगों से कर सकती है पूछताछ, दोस्त सिद्…

जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा ”पापा की फसल की ज़िम्मेदारी । तुम्हारी पढ़ाईं की ज़िम्मेदारी । हमारी आपकी फ़ीस की ज़िम्मेदारी । पढ़ाई कर देश का नाम रोशन करो।

ये भी पढ़ें: अब जिया खान के साथ वायरल हो रहा महेश भट्ट का पुराना वीडियो, ऐसे नजर…