Sonakshi Sinha will Accept Islam? शादी से पहले इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दो दिन बाद पढ़ेंगी निकाह, जानिए क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ

Sonakshi Sinha will Accept Islam? शादी से पहले इस्लाम कबूल करेंगी सोनाक्षी सिन्हा? दो दिन बाद पढ़ेंगी निकाह, जानिए क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 04:49 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 04:49 PM IST

मुंबई: Sonakshi Sinha will Accept Islam? बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल की शादी को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा की शादी का कार्ड भी छप चुका है और पहला कार्ड सलमान खान को भेजा गया है। हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि दोनों किस रीति रिवाज से शादी करेंगे, हिंदू या मुस्लिम? हिंदू रीति रिवाज से शादी करते हैं या कोर्ट में शादी करते हैं तो ठीक, लेकिन अगर मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह करेंगे तो सोनाक्षी को इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं क्या कहता है मुस्लिम धर्म में निकाह का कानून?

Read More: Paper Leak Case: नर्सिंग और नीट घोटाले को लेकर NSUI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल…

Sonakshi Sinha will Accept Islam? दरअसल हिंदू मैरिज एक्‍ट और मुस्लिम मैरिज एक्‍ट के तहत वर तथा वधु पक्षों का धर्म एक ही होना जरूरी है। जानकारी के मुताबिक लड़का और लड़की दोनों का धर्म अलग है, तो पर्सनल लॉ उन्‍हें शादी करने की इजाजत नहीं देता है। वहीं अगर फिर भी वो कपल शादी करना चाहता है, तो दोनों में एक को अपना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म अपनाना होगा। आसान शब्‍दों में इस ऐसे समझ सकते हैं कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का मुस्लिम मैरिज एक्ट के जरिये आपस में शादी करना चाहते हैं, तो हिंदू को मुस्लिम धर्म अपनाना ही होगा। वहीं अगर दोनों हिंदू मैरिज एक्ट के जरिये शादी करना चाहते हैं, तो मुस्लिम को हिंदू बनना पड़ेगा।

Read More: MP News : एक साथ मिले 50 से ज्यादा गायों के शव, गला काटकर हत्या करने की आशंका, मौके पर खुद पहुंचे कलेक्टर और एसपी

दूसरी ओर टाइम्स नाउ से खास बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी में नहीं जाने वाली खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे बताइए, वैसे भी ये लाइफ किसकी है? ये मेरी इकलौती बेटी की जिंदगी है, जिसपर मुझे नाज है और जिससे मैं बहुत प्यार करता हूं। वो मुझे अपनी मजबूती का पिलर बुलाती है। मैं शादी में जरूर जाउंगा। मुझे क्यों नहीं होना चाहिए या मैं क्यों नहीं जाउंगा? उसकी खुशी मेरी खुशी है और मेरी खुशी उसकी खुशी है। उसके पास अपने पार्टनर को चुनने का, शादी की बाकी डीटेल्स चुनने का पूरा हक है।”

Read More: Rahul gandhi on NET Paper leak: राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बोले- प्रधानमंत्री पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे या रोकना नहीं चाहते ?

उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्ली में अपने राजनीतिक कामों को लेकर बहुत व्यस्त हूं। इस वक्त मेरा मुंबई में होना ये बताता है कि ना केवल उसके (सोनाक्षी सिन्हा) मजबूती के पिलर के रूप में बल्कि उसके असली कवच के रूप में मैं यहां मौजूद हूं। उन्होंने कहा कि सोनाक्षी और जहीर को साथ रहना है। वो साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। शत्रुघ्न ने कहा कि जो लोग ऐसे झूठ को फैला रहे हैं वो बस इस खुशी के मौके से निराश हैं क्योंकि वो बस झूठ फैला रहे हैं और कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों को अपने आइकॉनिक डायलोग से सतर्क करना चाहूंगा- “खामोश, इससे आपका कोई लेनादेना नहीं है। अपने काम से काम रखिए।”

Read More: News of 17 People Died : बीते 24 घंटे में इन अस्पतालों में हुई 17 लोगों की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो