नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लगातार खबरों में बनी हुईं हैं, लोगों को ‘रामायण’ के प्रसारण के बाद बीते साल सोनाक्षी सिन्हा का ‘KBC’ वाला किस्सा याद आ गया, जहां बीते साल सोनाक्षी रामयण ज्ञान को लेकर ट्रोल हुई थीं, वहीं अब वह एक बार फिर से धारावाहिक ‘रामायण’ को लेकर एक ट्वीट करके फंस चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:आथिया शेट्टी की शर्ट वाली तस्वीर पर केएल राहुल का रिएक्शन, अपने अंदाज में बोल…
एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा यूजर्स के निशाने पर हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने एक ट्वीट करके सवाल किया है कि बोरियत को खत्म करने के लिए करना चाहिए? लेकिन इसके जवाब में उन्हें उनके रामायण ज्ञान को लेकर लोगों ने घेर लिया। सोनाक्षी ने लिखा, ‘Borrrrrrrrrrrrrrrrrred, सभी लोग अपने आप को व्यस्त/खुश/मनोरंजित और दिमागी सुकून के लिए क्या कर रहे हैं, एक दोस्त के लिए पूछ रही हूं.???’
Borrrrrrrrrrrrrrrrrred. Whats everyone doing to keep themselves busy/happy/entertained/sane??? Asking for a friend. pic.twitter.com/TTdgDizoGR
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) April 15, 2020
ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ में अभिनय का छाप छोड़ने वाले ये कलाकार जी रहे गुमनामी की ज…
फिर क्या था उनके ट्वीट पर कमेंट करने वालों की लंबी लाइन लग गई, लोगों ने उन्हें उनके रामायण ज्ञान के लिए घेर लिया, कुछ लोगों ने यहां कहा है कि उन्हें कम से कम अब तो रामायण देख ही लेना चाहिए, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘प्रभु हनुमान ही अब वैक्सीन लेकर आ रहे हैं।’ तो एक ने लिखा एक्टिंग का आनलाइन कोर्स ही सीख लो और बीच बीच में उद्धव बाबू बेस्ट सीएम भी बोलती रहो।
ये भी पढ़ें: बेटे के तबले की थाप पर थिरकीं माधुरी दीक्षित.. वीडियो वायरल
Bhabhi Latest Hot Sexy Video HD : देसी भाभी ने…
18 hours ago