Sonakshi Sinha India Couture Week 2024: मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। दोनों पिछले सात साल के एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, तो अब सोनाक्षी ने अपने बैचलर पार्टी की नई तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया है।
दरअसल, नवविवाहित सोनाक्षी सिन्हा ने दिल्ली में इंडिया कॉउचर वीक 2024 के चौथे दिन प्रशंसित कॉउचरियर डॉली जे के लिए शोस्टॉपर बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अभिनेत्री अपने गुलाबी रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपनी शादी के दिन को याद किया और बताया कि उनके अनुसार दुल्हन के पहनावे का नया चलन क्या है।
India Couture Week 2024: Sonakshi Sinha opens up on her wedding outfit, bridal trends
Read @ANI Story | https://t.co/LjFhLACO7H#CoutureWeek #sonakshisinha #ICW2024 pic.twitter.com/pwHc9249mq
— ANI Digital (@ani_digital) July 27, 2024
Sonakshi Sinha India Couture Week 2024: मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुझे वाकई लगता है कि सादगीपूर्ण दुल्हनें फिर से वापस आने वाली हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी शादी का भरपूर आनंद लेने की आजादी मिली क्योंकि मैं बहुत सहज थी। और मैं सांस ले पा रही थी और इधर-उधर घूम पा रही थी। और मैंने खुद पर कोई तनाव नहीं लिया। इसलिए मुझे लगता है कि सादगीपूर्ण लेकिन सुंदर दुल्हन, यह निश्चित रूप से आने वाला ट्रेंड होगा।
View this post on Instagram
Bigg Boss 18 Grand Finale Date : इस दिन होगा…
2 hours ago