Sohail Khan-Seema Khan File Case for Divorce in Family Court

अरबाज के बाद अब सोहेल खान लेंगे पत्नी से तलाक, सीमा खान के साथ स्पॉट हुए फैमिली कोर्ट के बाहर, 24 साल पहले हुई थी शादी

अरबाज के बाद अब सोहेल खान लेंगे पत्नी से तलाक! Sohail Khan-Seema Khan File Case for Divorce in Family Court

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:00 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:00 am IST

मुंबई: Sohail Seema Khan Divorce बॉलीवुड के भाई जान यानि सलमान खान के घर पर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल सोहेल खान और सीमा खान को शुक्रवार को फैमिली कोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि सोहेल खान अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सोहेल खान के भाई अरबाज खान ने साल 2017 में अपनी पत्नी मलाइका से तलाक ले लिया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: Congress Chintan Shivir Live Updates: राहुल ने अपने बगल में CM भूपेश बघेल को बिठाया

फैमिली कोर्ट में फाइल किया केस

Sohail Seema Khan Divorce एक नामी मीडिया संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार सोहेल खान और सीमा खान को स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। इस दौरान दोनों अपने दोस्तों के साथ नजर आए और केस फाइल करने के बाद दोनों अपनी-अपनी कार में घर के लिए रवाना हुए।

Read More: मध्यप्रदेश: 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी, पांचवी में 90.1 और आठवीं में 82.3 प्रतिशत छात्र हुए पास, फेल हुए छात्रों को दोबारा मिलेगा मौका

1998 में हुई थी दोनों की शादी

आपको बता दें सोहेल खान और सीमा खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे, उनके दो बच्चे निर्वाण और योहन हैं। साल 2017 में रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा के अलग होने की जानकारी आई थी। शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में दिखाया गया था कि सोहेल और सीमा अलग रहते हैं और बच्चें दोनों के साथ रहते हैं। इस शो से साफ हो गया था कि सीमा और सोहेल अलग-अलग रहते हैं।

Read More: कांग्रेस का चिंतन शिविर शुरू : सोनिया बोलीं- नफरत फैला कर अल्पसंख्यकों को दबा रही सरकार

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 
Flowers