Sky Force Box Office Collection: स्काई फ़ोर्स ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, 4 साल बाद अक्षय ने किया ये कारनामा

Sky Force Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षय कुमार की लीड हीरो

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 09:40 PM IST
Sky Force Box Office Collection/ Image Credit : / Image Credit : Maddock Films Youtube channel

Sky Force Box Office Collection/ Image Credit : / Image Credit : Maddock Films Youtube channel

मुंबई: Sky Force Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फील को रिलीज हुए 8 दिन हो चुकी है और फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्षय कुमार की लीड हीरो के तौर पर पिछले 4 साल में कोई 100 करोड़ी फिल्म नहीं थी। इस फिल्म ने अक्षय कुमार के चार साल के सूखे को भी खत्म किया है।

यह भी पढ़ें:  CMO Transfer & Posting Order: नगर पालिका CMO के तबादले.. सरकार के नगरीय विभाग ने जारी किया आदेश, तत्काल चार्ज लेने के भी निर्देश

स्काई फोर्स का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sky Force Box Office Collection:  फिल्म मेकर के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 81.30 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इन आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.30 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 31.60 करोड़ और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपए कमाए थे।

वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, स्काई फोर्स ने पांचवें दिन 5.75 करोड़, छठवें दिन 6 करोड़, सातवें दिन 5.64 करोड़ कमाए. आज यानी 8वें दिन फिल्म ने 9:25 बजे तक 2.26 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 100.95 करोड़ रुपएहो चुका है।

यह भी पढ़ें: Desi Marathi Bhabhi Latest Sexy Video: Marathi Bhabhi ने पार की बोल्डनेस की हद, शेयर किया हद से ज्यादा सेक्सी वीडियो 

स्काई फोर्स की स्टारकास्ट

Sky Force Box Office Collection:  फिल्म को करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और डायना पैंटी मुख्य भूमिकाओं में हैं।