नई दिल्ली। Singham Again New Poster अजय देवगन की फिल्म सिंघम की आपार सफलता के बाद अब सीरीज सिंघम की अलगी किश्त की शूटिंग शुरु हो गई है। इसी बीच अजय देवगन ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें वो शेर के लुक में नजर आ रहे हैं साथ ही बरसते और दहाड़ते दिख रहे हैं।
Singham Again New Poster फिल्ममेकर रोेहित शेट्टी ने अपने आने वाले प्रोजक्ट सिंघम अगेन अभिनेता अजय देवगन का लुक शेयर करके फैंस को हैरान कर दिया. देवगन को एक रॉ, रग्ड और बोल्ड लुक में देखा जा सकता है, जिसमें उनके किरदार की आँखों में आग है।
अजय देवगन का ये अवतार देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं और अब फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि फैंस को ये अंदाज खूब भाया है और अब सोशल मीडिया पर वो इस पर भर-भरकर प्यार उड़ेल रहे हैं।
सिंघम में अजय देवगन के साथ जोड़ी जमी थी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की. वहीं सिघंम 2 में करीना कपूर और अजय देवगन नजर आए। अब सिंघम अगेन में अजय फिर से करीना संग दिखेंगे। लेकिन फिल्म में कई और बड़े चेहरों की भी एंट्री हो गई है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ फिल्म का बड़ा चेहरा हैं जो इस बार स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे औ मनोरंजन की डोज को डबल कर देंगे।
View this post on Instagram