Neha Bhasin Health: हिना खान के बाद अब गंभीर बीमारी से जूझ रही बिग बॉस की ये हसीना, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द |Neha Bhasin Health

Neha Bhasin Health: हिना खान के बाद अब गंभीर बीमारी से जूझ रही बिग बॉस की ये हसीना, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Neha Bhasin Health: हिना खान के बाद अब गंभीर बीमारी से जूझ रही बिग बॉस की ये हसीना, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Edited By :  
Modified Date: August 5, 2024 / 04:44 PM IST
,
Published Date: August 5, 2024 4:44 pm IST

Neha Bhasin Health: टीवी जगत में दिनों एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हैं तो वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस फेम और बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन ने भी अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया है। ये खबर सुनकर फैंस बेहद हैरान हो गए हैं। नेहा ने पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी बीमारी की जानकारी दी है।

Read More : Bikini Girl Sexy Video: बिकिनी छोड़ पूरे कपड़ों से बदन ढकने लगी OTT की ये बोल्ड हसीना, बदला लुक देख हैरान हुए फैंस

नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो प्रीमेस्ट्रुअल डिसऑर्डर यानी की पीएमडीडी से और ऑब्सेसिव कंपल्सिव पर्सनालिटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। बीमारी का खुलासा करते हुए नेहा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कि ‘मैं बहुत कुछ कहना चाहती हूं। लेकिन, मैं कहां से शुरू करूं कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। मैं खुद को कैसे मजबूत करूं, कई साल तक मुझे शक था कि कुछ तो गड़बड़ है। आखिरकार डायग्नोसिस हुआ है।

Read More: Kangana Like Homosexual People: कंगना को पसंद हैं होमोसेक्सुअल लोग, इंस्टा स्टोरी पर खुद खुलासा कर बोलीं – ‘मेल-फीमेल का रोल प्ले..’ 

नेहा भसीन  ने बताया कि कागज पर तो 2 साल से, लेकिन वो 20 साल की थी तब से मानसिक और हार्मोनल बीमारियों का सामना कर रही हैं। फिलहाल इन पर काबू पाने के लिए थेरेपी ले रही हूं और योगा कर रही हूं। तनाव को मैनेज करने के लिए ज्यादा काम नहीं कर रहीं, अपनों से मिल रही और फोन का इस्तेमाल कम कर रही हैं। इतना ही नहीं नेहा फाइब्रोमायल्जिया का भी शिकार हैं, जिस वजह से उन्हें शरीर में दर्द रहता है। इन बीमारियों की वजह से नेहा थकान, शरीर में दर्द, इमोशनल पेन, एंग्जाइटी और डिप्रेशन जैसी चीजों का सामना कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Bhasin (NB) (@nehabhasin4u)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers