Singer Monali Thakur Hospitalised: स्टेज पर बिगड़ी सिंगर मोनाली ठाकुर की तबियत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्पताल

Singer Monali Thakur Hospitalised: पश्चिम बंगाल के दिनहाटा महोत्सव में प्रदर्शन के दौरान मोनाली ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई।

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 05:37 PM IST

नई दिल्ली : Singer Monali Thakur Hospitalised: लोकप्रिय गायिका मोनाली ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल के दिनहाटा महोत्सव में प्रदर्शन के दौरान मोनाली ठाकुर की तबियत अचानक बिगड़ गई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर गाते-गाते उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: lack Magic At Office :‘नींबू, काली गुड़िया, लाल सिंदूर…’ऑफिस के गेट पर कर्मचारी ने किया काला जादू, देखकर लोगों के उड़े होश, हैरान कर देगी वजह 

अचानक बिगड़ी सिंगर की तबियत

Singer Monali Thakur Hospitalised: बता दें कि, मोनाली ठाकुर हाल ही में कूचबिहार के दिनहाटा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने आईं थीं, लेकिन कार्यक्रम के दौरान उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी, जिससे उन्हें मंच छोड़ना पड़ा। उनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पहले दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, और बाद में वहां से कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल, वह उसी अस्पताल में इलाज करा रही हैं।

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Detail: 8वें वेतनमान के लागू होने पर कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का वेतन?.. क्या पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा?.. जानें हर सवाल के जवाब

कार्यक्रम में मौजूद थे कई प्रसिद्ध हस्तियां और कलाकार

Singer Monali Thakur Hospitalised: यह दिनहाटा महोत्सव उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के पिता और पूर्व मंत्री कमल गुहा की 98वीं जयंती पर आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियां और कलाकार मौजूद थे, लेकिन मोनाली की प्रस्तुति को लेकर विशेष उत्साह था। पिछले साल दिसंबर में भी मोनाली ठाकुर ने वाराणसी में एक कंसर्ट के दौरान स्टेज पर गलत व्यवस्थाओं की वजह से प्रदर्शन बीच में ही छोड़ दिया था। उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी, और वह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।