Publish Date - February 24, 2025 / 11:09 AM IST,
Updated On - February 24, 2025 / 12:19 PM IST
Ad
Sikandar Movie Salman Khan | Image Source | Priyanka Sharma X
HIGHLIGHTS
सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर'
'सिकंदर' को 30 मार्च को रिलीज करने की प्लानिंग
सलमान खान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' को भी रविवार को रिलीज किया गया था
Sikandar Movie Salman Khan : सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी भी दो दिन बाकी है और ट्रेलर आने में कुछ समय है, लेकिन फिल्म को लेकर पहले ही जबरदस्त बज बना हुआ है। मेकर्स भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं और ईद पर ‘सिकंदर’ रिलीज करने की पूरी योजना बना चुके हैं। लेकिन क्या सलमान खान और उनकी टीम 2023 की गलती दोहराने जा रही है?
Sikandar Movie Salman Khan : हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि ‘सिकंदर’ को 30 मार्च को रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि, यह फैसला सलमान खान और फिल्म की सफलता के लिए बड़ा नुकसानदेह साबित हो सकता है।
Sikandar Movie Salman Khan : 30 मार्च को रविवार है, जिसका मतलब है कि फिल्म को ओपनिंग के लिए सिर्फ एक दिन का फायदा मिलेगा। सोमवार से वीक डेज शुरू हो जाएंगे, जिससे थिएटर में भीड़ कम हो सकती है और शुरुआती कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। अगर फिल्म को सही वीकेंड नहीं मिला, तो इसका असर उसके लाइफटाइम कलेक्शन पर भी पड़ेगा।
Sikandar Movie Salman Khan : सलमान खान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ को भी रविवार को रिलीज किया गया था। ओपनिंग डे पर 44.5 करोड़ का कलेक्शन हुआ था और सोमवार को 59.25 करोड़ की कमाई हुई थी। लेकिन मंगलवार के बाद फिल्म की कमाई बुरी तरह गिर गई और अगले वीकेंड तक भी वह उबर नहीं पाई। फिल्म ने कुल 464 करोड़ कमाए, लेकिन उम्मीद इससे कहीं ज्यादा थी। अगर मेकर्स ने ‘सिकंदर’ को ईद के मौके पर सही वीकेंड पर रिलीज किया, तो यह फिल्म सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।