Sikandar 'Hum Aapke Bina' Song Released | Image Credit: Zee Music Company
Sikandar ‘Hum Aapke Bina’ Song Released: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही हैं फैंस की बेताबी भी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में ‘सिकंदर’ का एक और गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना की खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ प्यार और रोमांस की झलक देखने को मिल रही है।
‘जोहरा जबीं’, ‘बम बम भोले’ और ‘सिकंदर नाचे’ के बाद अब ‘हम आपके बिना’ भी फैंस की प्लेलिस्ट में जुड़ गया है। इसकी प्यारी धुन दिल छू लेने वाली है। बता दें कि, फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान का दमदार एक्शन और स्टाइलिश लुक देखने को मिला है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस ट्रेलर में सलमान कई हाई-ऑक्टेन स्टंट करते नजर आए। साथ ही उनके दमदार डायलॉग्स ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।