मुंबई । सिद्धू मूसेवाला के हत्या के 26 दिन बाद रिलीज हुआ उनका गाना यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। रिलीज के 2 घंटे के भीतर 22 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है, जो अपने आप में एक बड़ा मार्क है। मूसेवाला ने इस गाने के जरिए हरियाणा और पंजाब के बीच चल रहे एसवाईएल मुद्दे पर अपनी राय दे गए। गाने में सिद्धू ने लाल किले से लेकर कृषि कानून का जिक्र किया हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : आदिपुरुष के लिए प्रभास ने चार्ज की इतने करोड़ की फीस, इतने में आयुष्मान खुराना और राजकुमार की 6-6 फिल्में बन जाए
छह मिनट में गाने को 4.75 लाख लोगों ने देखा और 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया। गाने की शुरुआत कलम नी रुकणी, नित नवा हुण गाणा आऊं… जे ना टले तां मुड़ बलविंदर जटाणा आऊं। फेर पुत्त बेगाने नहरां च डेगा ला ही दिंदे… ओन्हा चिर पाणी छड्डो , टुपका नीं देंदे।
यह भी पढ़े : सेवानिवृत्ति के बाद फिर से हो सकती है पायलटों की नियुक्ति, एयर इंडिया कर रही प्रयास…