Sidharth Malhotra - Kiara Advani | came closer Tremendous chemistry

सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी आए और नजदीक, एक दूसरे को बांहों में लेते हुए दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, देखें वायरल पिक्स

सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी आए और नजदीक, एक दूसरे को बांहों में लेते हुए दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री, देखें वायरल पिक्स Sidharth Malhotra - Kiara Advani came closer Tremendous chemistry seen while taking each other in arms see viral pics

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 11:59 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 11:59 am IST

Sidharth Malhotra – Kiara Advani came closer

मुंबई। ब्यूटी क्वीन कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच लंबे समय से खिचड़ी पक रही है। दोनों के फैंस इस रिश्ते को लेकर एक्साइटेड हैं। वहीं दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। दरअसल दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। सिद्धार्थ और कियारा फिल्म ‘शेरशाह’ के प्रमोशन में विजी हैं। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ की कई तस्वीरें, वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें दोनों के बीच अजब प्रेम की गजब कहानी नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

पिक साझा करते हुए कियारा ने कैप्शन में हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया और हैशटैग #Shershaah12thAugust लिखा।

Sidharth Malhotra – Kiara Advani came closer

कियारा आडवाणी वैसे तो हर ड्रेस में फबती हैं,लेकिन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने ब्लैक और वहाइट कलर का लहंगा पहना हुआ है। लहंगे में ब्राउन कलर की बेल्ट भी लगाई है। इन तस्वीरों में कियारा तो बला की खूबसूरत लग रही हैं वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा, पठानी स्टाइल में नेवी ब्लू कलर के ब्लेजर के साथ एक अलग फील क्रिएट कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


Read More News: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

‘शेरशाह’ मूवी कैप्टन विक्रम बत्रा की रियल लाइप पर आधारित है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अलावा फिल्म में शिव पंडित, निकितिन धीर, हिमांशु मल्होत्रा और पवन चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)


‘शेरशाह’ मूवी 12 अगस्त को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसके प्रोड्यूसर है विष्णुवर्धन ने, वहीं धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

 

 

 
Flowers