नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति उनके बेहद करीबी दोस्त भी थी, दोनों हम उम्र थे। सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता अभी नॉर्मल नहीं हो पाई हैं। श्वेता ने सोशल मीडिया पर दो फोटो साझा की है। एक फोटो सुशांत के बचपन की है, जबकि एक फोटो श्वेता की शादी की, जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही श्वेता ने सुशांत के साथ 10 जून को हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
श्वेता सिंह कृति ने जो चैट शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘बहुत मन करता है दी.. श्वेता का जवाब- तो आ जाओ ना बेबी, एक महीने के लिए आ जाओ और यहां चिल करो। अच्छा लगेगा तुम्हें..मैं अपने दोस्तो को बताना चाहती हूं कि तुम यहां हो।’
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस साइट पर देख स…
श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मुझे मेरे परिवार वालों के द्वारा हमेशा बताया गया कि मेरे मम्मी-पापा एक लड़का चाहते थे। इसलिए भी क्योंकि मां की पहली संतान लड़का था, जो डेढ़ साल की उम्र में दुनिया को छोड़ दिया। ऐसे में अपने पहले भाई से कभी नहीं मिल सकी। लेकिन मेरे मां-बाप दूसरे बेटे को लेकर काफी उम्मीद लगाए हुए थे। उन्होंने मन्नत की, दो साल मां भगवती की पूजा की। उन्होंने व्रत रखा, पूजा की, हवन किया और धार्मिक स्थान पर गए, धार्मिक लोगों से मिले। लेकिन मैं पैदा हुई, दिवाली के दिन। मां ने मुझे लकी माना और मुझे लक्ष्मी बुलाया। लगातार साधना के बाद मुझसे एक साल छोटा मेरा भाई पैदा हुआ। शुरू से वह चार्मिंग था। उसकी आखें और मुस्कान सबको आकर्षित कर लेती थीं।’
ये भी पढ़ें- माता-पिता की हत्या का बेटी ने ऐसा लिया इंतकाम, 2 आतंकियों को गोलियो…
सुशांत सिंह राजपूत की सिस्टर ने आगे लिखा, “मैं अपने छोटे भाई के लिए बहुत प्रोटेक्टिव थी, क्योंकि मुझे लगता था कि मैं ही उन्हें इस दुनिया में लाने के लिए जिम्मेदार हूं. हम एक साथ खेलते, नाचते, पढ़ते, सोते और हर चीज एक साथ करते थे, इससे लोग यह भूल गए थे कि हम दो अलग-अलग इंसान हैं.” श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी स्कूल की कहानी बताते हुए लिखा, “जब स्कूल में हमारी बिल्डिंग अलग-अलग हो गई। एक दिन लंच के बाद मैंने अपने भाई को अपनी क्लासरूम में देखा। हम जब 4/5 साल के ही थे. मैं उन्हें देखकर हैरान भी थी और खुश भी थी। मैंने उनसे पूछा कि वो यहां कैसे, क्योंकि मेरी बिल्डिंग उनकी बिल्डिंग से करीब आधा किलोमीटर दूर थी, भाई ने मुझे बताया कि वह अकेला महसूस कर रहे थे और मेरे साथ रहना चाहते थे.”।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने और सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बताते हुए आगे लिखा, “2007 में, मुझे याद है वो दिन, जब मेरी शादी हो गई और मैं जा रही थी. भाई ने मुझे कसकर गले लगाया और हम खूब रोए. अब हम एक साथ नहीं रह सकते थे. हम दोनों ही अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए. काश कि मैंने भाई को हर चीज से बचाया होता. मैं अब भी यही चाहती हूं कि मैं भाई को देखने के लिए उठूं, मेरे बगल में वो हो और मुझे महसूस हो कि यह सबक एक बुरा सपना है और कुछ नहीं है.”श्वेता ने बताया सुशांत ने उनके घर के पास ही अपना घर ले लिया था।
इसके अलावा श्वेता ने बहुत सारी निजी बातें सोशल मीडिया पर बताई हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।