श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का टीजर आया सामने, 15 अगस्त को होगी रिलीज

श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म 'साहो' का टीजर आया सामने, 15 अगस्त को होगी रिलीज

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई। बाहुबली फिल्म के बाद से देशभर चर्चित एक्टर प्रभास की फिल्म ‘साहो’ का नया टीजर आ गया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं। फिल्म के टीजर को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में शेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम के भाजपा समर्थक होने के आरोप लगाने से अधिकारी खफा, संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से 

फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फिल्म के टीजर्स को ट्विटर पर शेयर किया है। टीजर को देखकर लगता है कि ये फिल्म हाई टेक एक्शन सीन्स से लैस होगी। दोनों टीजर में धमाकेदार एंट्री के साथ-साथ जबरदस्त एक्सन सीन्स करते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: US के विदेश मंत्री भारत दौरे को लेकर उत्साहित, कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’

आपको बता दें कि प्रभास और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।टीजर की शुरुआत में पहले श्रद्धा की एंट्री होती है फिल्म ‘साहो’ के टीजर में प्रभास-श्रद्धा कपूर के साथ जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे की भी झलक देखने को मिलेगी।