Shraddha Kapoor-Aditya Roy Wedding News : श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है और श्रद्धा न केवल अपने एक्टिंग बल्कि अपने खूबसूरती से भी अपना जलवा बिखेरती रहती हैं। कुछ वक्त पहले ‘स्त्री 2’ फिल्म के जरिए उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई थी। हालांकि कि श्रद्धा कपूर ने इससे पहले भी काफी सारी बेहतरीन और फिल्मों में काम किया है।
श्रद्धा कपूर को असल पहचान मोहित सूरी की फिल्म ‘आशिकी 2’ से मिली थी। इस फिल्म में आरोही का किरदार निभा कर एक्ट्रेस ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी और उनके अपोजिट में आदित्य रॉय कपूर को भी देखा गया था। हाल ही में यह भी खबर सामने आई है कि श्रद्धा और आदित्य को जल्दी ही मोहित सूरी की अगली फिल्म में देखा जा सकता है।
मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से सबको हैरान कर दिया हैं। हाल ही में श्रद्धा की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह आदित्य कपूर के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक्टर ने श्रद्धा को पीछे से पकड़ रखा हैं। इस तस्वीर को देख फैंस हैरान हो गये हैं।
यूजर्स इस पोस्ट पर दे रहे प्रतिक्रिया एक यूजर् ने लिखा यह क्या बकबास है, एक ने लिखा आशिकी 3 आ गई क्या? एक ने लिखा वर्तमान में प्रेग्नेंट हैं क्या? वहीं एक ने लिखा बहुत ही घटिया एडिटिंग हैं, एक ने लिखा ये सब फेक न्यूज फैलाना बंद करो।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह फोटो पूरी तरीके से फेक है, इस तस्वीर को AI के जरिए तैयार किया गया है। इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। ये तस्वीरें देख कोई भी धोखा खा सकता हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी भी सेलिब्रिटी की कोई फेक तस्वीर वायरल की गई हो। काफी सारे सितारे ऐसे भी हैं जिनकी प्राइवेट वीडियो लीक की जा चुकी है। कुछ समय पहले साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना की AI से बोल्ड तस्वीर बनाई गई थी,जो जमकर वायरल हुई थी,जिस पर एक्ट्रेस ने दुख जताया और शिकायत दर्ज करायी था। और श्रुति हासन, कैटरीना कैफ की भी बेबी बंप वाली तस्वीरें वायरल हुई थी। इसीलिए इस तरीके की तस्वीरों और वीडियो को सच मान लेना पूरी तरह गलत है।