TV Actor Yogesh Mahajan Death: हिंदी टीवी सीरियल्स और मराठी फिल्मों में अपनी खास पहचना बनाने वाले मशहूर एक्टर योगेश महाजन का बीते 19 जनवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि, हार्ट अटैक आने से एक्टर की मौत हुई है। योगेश के अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है। वहीं परिवार सदमें में है।
फ्लैट में मृत मिले योगेश महाजन
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत उनके फ्लैट में हुई है, जो सेट परिसर में ही है। शनिवार रात टीवी शो ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ की शूटिंग खत्म होने के बाद वो अपने फ्लैट पर गए और अगले दिन शूटिंग के लिए सेट पर नहीं पहुंचे तो क्रू मेंबर्स ने उनके फ्लैट के अंदर जाकर देखा। दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर अंदर घुसे। तब देखा कि वो अपने फ्लैट में मृत पड़े हैं। हालांकि, एक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। एक्टर की मौत को उनकी को-स्टार आकांक्षा रावत ने कफंर्म किया है। योगेश के बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि, वो बहुत ही जिंदादिल इंसान थे। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी बहुत अच्छा था। हम एक साल से भी ज्यादा समय से साथ में शूटिंग कर रहे थे। इस समय हम सभी सदमे में हैं।
सदमें में योगेश का परिवार
बता दें कि योगेश का एक सात साल का बेटा भी है। एक्टर के निधन से उनकी पत्नी टूट गई हैं साथ ही उनके नन्हे बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ गया है। आज सुबह 20 जनवरी को गोरारी-2 श्मशान भूमि प्रगति हाई स्कूल के पास बोरिवली वेस्ट मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इंडस्ट्री में योगेश ने अपने दम पर पहचान बनाई थी। वो एक किसान परिवार से थे और टीवी शो ‘शिव शक्ति-तप, त्याग, तांडव’ में शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आ रहे थे। छोटे पर्दे पर काम करने से पहले योगेश ने ‘मुंबई के वाइज’, ‘समासर माया’ जैसी मराठी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई है।