Shilpi Raj New Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने ने फिर मचाया गदर, भाभी माही श्रीवास्तव पर बरसा देवर का प्यार

Shilpi Raj New Video: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने ने फिर मचाया गदर, भाभी माही श्रीवास्तव पर बरसा देवर का प्यार

  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 02:21 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 02:21 PM IST

पटना: Shilpi Raj New Video भोजपुरी सिंगर सर्वेश सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का गाया हुआ और पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की तिकड़ी में बहुत ही शानदार भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ भोजपुरिया श्रोताओं के बीच आ गया है। पति पत्नी के बीच का स्नेह और हर कार्य में एक दूसरे का सहयोग करने वाला महौल भरा हुआ यह भोजपुरी गाना बहुत ही शानदार बनाया गया है, जोकि बड़े मजेदार डांस और अदायगी से भरपूर है।

Read More: Congress MLA Statement: ‘सिर्फ घोषणा न करें… काम करके दिखाएं’, लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस विधायक का तंज

Shilpi Raj New Video इस गाने को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज की जुगलबंदी में रिकॉर्ड किया गया है। उनकी आवाज में यह सांग सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं वीडियो में शिल्पी राज की आवाज में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने गजब का अदाकारी करके सबका मन मोह रही हैं। उनके ऑपोजिट सिंगर एक्टर सर्वेश सिंह ने मस्ती और धमाल से भरपूर एक्ट किया है। यह भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Read More: गायत्री मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन, GOEL ग्रुप के MD नरेंद्र गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर हुए शामिल

इस गाने का सिचुएशन यह है कि माही श्रीवास्तव के घर के हर काम मे उनका पति सपोर्ट करता है। इसमें देवर अपनी भाभी के हर कार्य में पारंगत होने की तारीफ कर रहा है। देवर बने सर्वेश सिंह भाभी बनी माही श्रीवास्तव से खाने की तारीफ करते हुए पूछते हैं कि… ‘भाभी कइसे खइया एतना नीमन बनावेलू, कुछऊ त राज बा एमे हमसे ना बतावेलू…’ इस बात पर इठलाते हुए माही श्रीवास्तव कहती हैं कि… ‘देवरु ना कहब केहू से खाई पहिले कसम जी, खानवा बनावला के रहता ना गम जी, अरे हम करी चकवा रोटी बेलेले बलम जी, हम करी चकवा रोटी बेलेले बलम जी…।’

Read More: Today News Live Updates 11 February: भारत माता के जयकारे लगाकर पीएम मोदी ने शुरू किया संबोधन, देखें लाइव वीडियो

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘हम करी चकवा रोटी बेले बलम’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के सिंगर सर्वेश सिंह और शिल्पी राज हैं। कलाकार सर्वेश सिंह और माही श्रीवास्तव हैं। गीतकार पवन राजा के लिखे इस गीत को संगीतकार राज गाजीपुरी ने दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, डीओपी सोनू गाजीपुरी, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। मिक्सिंग सोनू गाजीपुरी ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Read More: CM Camp Office: सीएम साय ने किया मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का उदघाटन, सप्ताह में एक बार आमजनों से करेंगे वर्चुअल मुलाकात

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp