Shilpa Shetty Ganapati Immersion: हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव पर अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की। हालांकि एक दिन बाद शिल्पा ने गणपति विसर्जन की प्रक्रिया को ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी धूमधाम से पूरा किया। जिसकी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस दौरान शिल्पा लाइट पिंक कलर की पारंपरिक मराठी साड़ी और येलो ब्लाउज पहने नजर आईं।वहीं शिल्मा के पति राज कुंद्रा हमेशा की तरह अजीब सा मास्क पहनें नजर आए। आपको बता दें कि राज कुंद्रा का नाम जब से पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया है उसके बाद से उनका मास्क लगाने का सिलसिला जारी है। वो अक्सर ऐसे ही मास्क लगाए हुए दिखते हैं फिलहाल वो अपने मास्क के चलते ही बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।
गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर या Saying goodbye to our GANNU RAJA is always the most difficult part, but we will wait for HIM to come back next year with even more love, peace, blessings, positivity, and happiness for all of us
@sunandashetty2… pic.twitter.com/3ul4awQ4QR — SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) September 20, 2023