Bigg Boss 18 Shehzada Dhami Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हर साल की तरह इस साल भी शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड के भाईजान ने फैंस की दिवाली खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इधर हेमा शर्मा, मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी के बाद अब टीवी सीरियल YRKKH का हिस्सा रहे एक्टर शहजादा धामी शो से बाहर हो गए हैं।
शो में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
जहां एक तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री का हिंट देते हुए मेकर्स ने फैंस को एक्साइटमेंट का डोज दिया, वहीं दूसरी तरफ दिवाली स्पेशल एपिसोड में फैंस को बड़ा झटका भी दिया। शहजादा धामी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के भीतर रहने वाले टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बतौर लीड एक्टर चुने गए थे। दर्शक तब शॉक्ड रह गए जब मेकर्स ने एक दिन अचानक शहजादा धामी को हटाए जाने का फैसला सुना दिया। मेकर्स का कहना था कि शहजादा धामी सेट पर काफी एटिट्यूड और नखरे दिखाते थे। हालांकि बिग बॉस में शहजादा ने अलग ही कहानी सुनाई। माना जा रहा था कि YRKKH के बाद वह बिग बॉस में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
‘बिग बॉस तक’ ने एक X पोस्ट में बताया, “शहजादा धामी को बिग बॉस 18 से एविक्ट कर दिया गया है।” पोस्ट पर एक ज्यादातर लोगों ने यही लिखा है कि वो इस बात की उम्मीद भी कर रहे थे कि टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पौद्दार का किरदार निभा चुके शहजादा जल्द ही बाहर हो जाएंगे। एक X यूजर ने रिप्लाई किया- कोई भी उसे गंभीरता से नहीं ले रहा था, लेकिन मुझे अच्छा लगा जिस अंदाज में उसने विवियन डीसेना को जवाब दिया। वहीं, एक शख्स ने लिखा- मुझे लग ही रहा था। उसकी बहुत कम फुटेज शो में आती थीं। सच कहूं तो उसके जाने का किसी को फर्क नहीं पड़ा है।
Bengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने शेयर…
11 hours agoHot Bhabhi Sexy Video : ब्लैक ब्रा में भाभी ने…
13 hours ago