Aryan Khan-Larissa Bonesi Video : इस फेमस मॉडल से इश्क लड़ा रहे किंग खान के बेटे आर्यन, वायरल हुआ कोजी वीडियो | Aryan Khan-Larissa Bonesi Cozy Video

Aryan Khan-Larissa Bonesi Video : इस फेमस मॉडल से इश्क लड़ा रहे किंग खान के बेटे आर्यन, वायरल हुआ कोजी वीडियो

Aryan Khan-Larissa Bonesi Video : आर्यन खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसी चर्चा है कि, आर्यन खान एक विदेशी हसीना को डेट

Edited By :  
Modified Date: July 9, 2024 / 07:56 PM IST
,
Published Date: July 9, 2024 7:56 pm IST

मुंबई : Aryan Khan-Larissa Bonesi Video : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पहचान एक रोमांटिक हीरो के तौर पर होती है। वहीं अब शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं। हालांकि आर्यन खान एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं। दूसरी तरफ आर्यन खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसी चर्चा है कि, आर्यन खान एक विदेशी हसीना को डेट कर रेह हैं। इसी बीच उस हसीना के साथ आर्यन खान का एक वीडियो भी वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें : CG News: पटवारियों के बाद अब तहसीलदार भी हड़ताल पर, कोर्टरूम में नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल 

आर्यन खान का मिस्ट्री गर्ल के साथ वायरल हुआ वीडियो

Aryan Khan-Larissa Bonesi Video : आर्यन खान का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। हाल ही में आर्यन खान ने एक पार्टी होस्ट की थी, जहां इंडस्ट्री के कई स्टारकिड्स शामिल हुए थे। इस पार्टी से कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में आर्यन खान एक मिस्ट्री गर्ल के साथ कोजी होते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि आर्यन के साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड Larissa Bonesi हैं। हालांकि पार्टी में आर्यन-लारिसा अलग-अलग पहुंचे थे और दोनों अलग-अलग ही वहां से निकले भी थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @aryankhan_fanz

यह भी पढ़ें : All School Closed: प्रदेश के इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, इस वजह से जारी हुआ आदेश 

कई दिनों से आ रही आर्यन खान और लारिसा बोनेसी की डेटिंग की खबरें

Aryan Khan-Larissa Bonesi Video :  वायरल हो रहे इस वीडियो में आर्यन खान और Larissa Bonesi की नजदीकियों से एक बार फिर उनके डेटिंग रुमर्स को हवा मिल गई है। आपको बता दें कि आर्यन खान और लारिसा बोनेसी की डेटिंग की खबरें कुछ महीनों पहले ही शुरू हुई थीं। हालांकि दोनों ने अब तक इस मुद्दे पर खुलकर कोई बात नहीं की है।

यह भी पढ़ें : Mumbai 7 Stations New Name: बदले जाएंगे इन सात रेलवे स्टेशनों के नाम, विधान परिषद में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव 

ब्राजीलियन मॉडल हैं Larissa Bonesi

Aryan Khan-Larissa Bonesi Video :  पिछले कुछ समय से लारिसा बोनेसी और आर्यन खान का नाम जोड़ा जा रहा है। लोग ये जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं कि आखिर लारिसा बोनेसी कौन हैं। जानकारी के अनुसार लारिसा बोनेसी ब्राजील की एक मशहूर मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्हें जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म ‘देसी बॉयज’ के गाने ‘सुबह होने न दे’ में देखा गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp