Shahrukh Khan ने रचा इतिहास, रिलीज से पहले Pathaan ने तोड़ दिए सारे हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड…

Shahrukh Khan ने रचा इतिहास : Shahrukh Khan created history, Pathaan broke all the records of Hindi films before its release...

  •  
  • Publish Date - January 24, 2023 / 03:51 PM IST,
    Updated On - January 24, 2023 / 03:54 PM IST

नई दिल्ली । शाहरुख खान इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म का हाइप दर्शकों के बीच काफी ज्यादा है। जिसका असर फिल्म के एडवांस बुकिंमे स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श की माने तो पठान के पहले दिन के कुल 1.71 लाख टिकट बुक हुए। 24 जनवरी की सुबह तक यह आंकड़ा 4.30 लाख के आसपास पहुंच गया। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़े : हसी का डबल डोज़ देने जल्द आ रही है ‘फुकरे 3’, इस खास मौके पर फिल्म सिनेमा घरों में देगी दस्तक 

फिल्मी पंडितो की माने तो शाहरुख खान की यह फिल्म अपने पहले दिन 44 से 46 करोड़ के आस पास का कलेक्शन करने वाली है। शाहरुख की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले सारी हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

यह भी पढ़े : राहुल गाँधी ने इस नेता से मांगी माफ़ी, कहाँ “दुःख पहुँचाया हो तो माफ़ी मांगता हूँ”, क्या माफ़ी के पीछे यह हैं वजह?