Zeeshan Siddiqui made a big revelation about Salman Khan

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan : शाहरुख़ है फैमली फ्रैंड, लेकिन सलमान तो मेरे… जीशान सिद्दीकी ने भाईजान को लेकर किया बड़ा खुलासा

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan : जीशान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर खुलकर बात की।

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 8:50 pm IST

मुंबई : Zeeshan Siddiqui on Salman Khan : NCP नेता बाबा सिद्दीकी मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया गई। खास तौर पर उनके परिवार और सबसे करीबी दोस्त सलमान खान को। बाबा की मौत की खबर के बाद जब पहली बार कैमरे में दिखे तो उनकी आंख में आंसू साफ दिखे। उनका ये दर्द ये बयां करना के लिए काफी था कि वो अंदर से कितनी तकलीफ में हैं। वहीं अब पिता के जाने के बाद जीशान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर खुलकर बात की। बताया कि दोनों में से कौन उनके सबसे ज्यादा करीब है।

यह भी पढ़ें : PM Modi On Hindu Temple Attack: हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पीएम मोदी ने की निंदा, कहा-‘हिंसा के ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगे’ 

सलमान हैं मेरा परिवार

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan : एक वेब साइट को दिए इंटरव्यू में जीशान सिद्दीकी ने कहा- ‘सलमान और शाहरुख खान दोनों फैमिली फ्रेंड हैं। लेकिन सलमान हमारे लिए फैमिली फ्रेंज से कहीं ज्यादा हैं। वो मेरा परिवार हैं।’

फैमिली फ्रेंड हैं शाहरुख

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan :  जीशान ने आगे कहा कि ‘किंग खान उनके फैंमिली फ्रेंड हैं, लेकिन पापा और सलमान भाई बचपन के दोस्त थे। इसलिए ज्यादा क्लोज थे।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeeshan Baba Siddique (@zeeshansiddique)

यह भी पढ़ें : Desi Bhabhi Viral Dance Video : लो वेस्ट लहंगा पहन देसी भाभी ने किया कातिलाना डांस, वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग 

पिता की मौत के बाद मिला का सलमान सपोर्ट

Zeeshan Siddiqui on Salman Khan :  जीशान ये भी बताया कि कैसे पिता की हत्या के बाद सलमान खान उनके परिवार के साथ मुश्किल घड़ी में भी खड़े रहे। जीशान ने कहा- ‘पिता की मौत के बाद, भाईजान रोज या कई बार दो दिन में बार फोन कर लेते थे। वो हमेशा ये चेक करते थे कि हम लोग कैसे हैं। बाकी सभी लोग घर में कैसे हैं। सलमान मेरे अंकल जैसे है। मैं उन्हें ऑरा की वजह से उन्हें सलमान भाई कहता था। वो मेरे पिता के दोस्त थे तो अंकल इस हिसाब से हुए।’ आपको बता दें, बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को हुई थी। इनकी मौत के पीछे लॉरेंश बिश्नोई का हाथ कहा जा रहा है। इसके बाद सलमान को कई और धमकियां भी मिली। जिस वजह से एक्टर की सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp