एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल

Shahnaz Gill did such a scandal with the security guard! चाल-ढाल और शब्दों में अंग्रेजी का इस्तेमाल भी करने लगीं।

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 11:08 AM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 11:08 AM IST

Shahnaz Gill did such a scandal with security guard!: ‘बिग बॉस 13’ के बाद शहनाज गिल लगातार अपने आपको भोली-भाली दिखने वाली लड़के से ग्लैमरस स्टाइल में ढाल लिया। चाल-ढाल और शब्दों में अंग्रेजी का इस्तेमाल भी करने लगीं। लेकिन शहनाज ने इन सब बदलावों के बीच एक चीज को हमेशा अपने अंदर कभी नहीं बदलने दिया वो है मासूमियत।

Read more: छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण, कलेक्टर, सीईओ और जनप्रतिनिधियों ने किया सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण…. 

शहनाज अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं और इसका सबूत ये लेटेस्ट वीडियो है जो वायरल हो रहा है। शहनाज के फैंस ने फोटोज क्लिक करवाने के लिए उन्हें जैसे ही रोका तो सिक्योरिटी गार्ड फैंस को धक्का देने लगे। एक्ट्रेस ने ये देखते ही सिक्योरिटी गार्ड की क्लास लगा दी।

सिक्योरिटी गार्ड के धक्का देने पर भड़कीं एक्ट्रेस

Shahnaz Gill did such a scandal with security guard!: शहनाज को फैंस से घिरा देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स लगातार फैंस को धक्का देने लगे। ऐसा होते देख शहनाज गिल खुद को रोक नहीं पाईं और सभी के सामने सिक्योरिटी गार्ड की क्लास लगा देती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं- ‘प्रॉब्लम क्या है। पैनिक क्यों हो रहे हो, क्या करने आए हैं ये इधर फोटोज ले रहा है, जो प्यार करते हैं उनको तो कम से कम फोटोज क्लिक करवाने दो।’

Read more: साउथ की ये दो हॉरर मूवी आज भी मचाती हैं तहलका, आधी रात को देखने पर कांप जाएगी रूह 

शहनाज गिल का तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

शहनाज गिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शहनाज ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही कोट को ड्रेस पर पहना हुआ है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें