papoaathaab n vr break aal ll reciireord pathaan break all record

शाहरुख खान की पठान ने मचाई तबाही, 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक…

Edited By :  
Modified Date: January 30, 2023 / 03:47 PM IST
,
Published Date: January 30, 2023 3:40 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म दसरा सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म को चारो तरफ से पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है। यही कारण है कि फिल्म के कलेक्शन काफी शानदार आ रहे है। 250 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख खान की फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों नें दुनियाभर से 542 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पठान आए दिन कमाई के मामले में बड़े बड़े रिकॉर्ड बना रही है।

 
Flowers