मुंबई: अपने कातिलाना अंदाज और बोल्ड सीन से कभी बॉलीवुड की सनसनी रही ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज भले ही बड़े परदे पर नजर नहीं ,आती लेकिन उनका जलवा अभी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर दिखाई देता है। (Sex Demand to Bollywood Actress Mallika Sherawat) वह अपने इंस्टाग्राम पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियों पोस्ट करती रहती हैं। अपन दिलकश अदाओं का दीदार भी उनके फैंस करते रहते हैं।
बहरहाल इन सबके बीच मल्लिका शेरावत ने सनसनीखेज दावा किया है। मल्लिका ने दावाक़िया है कि उनके साथ डर्टी डिमांड हुई हैं। मल्लिका शेरावत ने बताया कि उनके साथ में कई बार तो ऐसा भी हो चुका है कि उनकी ऑन स्क्रीन इमेज को देखते हुए उनसे कंप्रोमाइज करने की डिमांड भी की जा चुकी है।
मल्लिका शेरावत ने दावा किया है कि “कुछ बड़े हीरो मुझे कॉल किया करते थे और कहते थे कि आओ और मुझे रात में मिलना है। मैं फोन पर कह देती थी कि क्यों मैं रात में आकर क्यों मिलूं?” (Sex Demand to Bollywood Actress Mallika Sherawat) एक्ट्रेस ने बताया कि “वह जवाब में कहते थे कि अरे तुम स्क्रीन पर इतने बोल्ड किरदार निभाती हो तो मेरे से रात में मिलने में क्या दिक्कत है। काफी सारे हीरो इस तरीके की लिबर्टी मेरे साथ में करते थे और वह सोचते थे कि जब यह पर्दे पर इतने बोल्ड सीन कर सकती है तो हमारे साथ में क्या समस्या होगी।”
Nora Fatehi Hot Pic: स्टाइलिश लुक में सोशल मीडिया पर छाई नोरा फतेही
बकौल मल्लिका शेरावत “हमारे साथ भी वह बोल्ड हो जाएगी। हमारे साथ में भी कंप्रोमाइज करने को तैयार हो जाएगी और मैं ऐसी बिल्कुल भी नहीं हूं।” हालांकि एक्ट्रेस के करियर पर भी इसका काफी असर देखने को मिला था।
इन दिनों मल्लिका का समुन्दर किनारे मस्ती करते हुए एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (Sex Demand to Bollywood Actress Mallika Sherawat) मल्लिका ने बेहद बोल्ड कॉस्च्यूम भी पहना हैं। ग्रीन बिकनी और अंडरगार्मेंट्स से ऊपर मल्लिका ने ट्रांसपेरेंट टॉप भी पहना हुआ हैं। आप खुद देखें ये वीडियों..