'Sex before marriage can be enjoyed by those who not afraid of anyone'

‘शादी से पहले सेक्स को वही एंजॉय कर सकते हैं जो किसी से डरते नहीं’ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा का बड़ा बयान

'शादी से पहले सेक्स को वही एंजॉय कर सकते हैं जो किसी से डरते नहीं'! 'Sex before marriage can be enjoyed by those who are not afraid of anyone'

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 7:58 pm IST

मुंबई: Sex before marriage बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा अपनी बेबाकी के नाम से जानी जाती हैं। सेक्स से लेकर पर्सनल लाइफ तक वो अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। इसी कड़ी में दिया मिर्जा ने एक बार फिर प्री मैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि प्री मैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी किसी की पर्सनल च्वाइस है और ये वही सेलिब्रेट कर सकते हैं जो डिसीजन लेते हुए किसी से डरते नहीं हैं। बता दें कि दिया मिर्जा ने शादी के दो महीने बाद ही प्रेग्नेंट होने की बात का खुलासा किया था। उन्होंने बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: FBI की टॉप मोस्ट वांटेड लिस्ट में ‘क्रिप्टो क्वीन’ शामिल, 1 लाख डॉलर का इनाम घोषित, जानें क्या है मामला

Sex before marriage दीया ने हालांकि फिर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि वह प्रेग्नेंट थीं। उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में पता ही तब चला जब वह शादी की तैयारियां कर रही थीं। फिर उसी साल जुलाई में दीया प्रेग्नेंट बनीं। दीया ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम है अव्यान। अब हाल ही में दीया ने प्रीमैरिटल सेक्स और प्रेग्नेंसी को लेकर बात की है।

Read More: प्रदेश की जनता को जाम से मिलेगा छुटकार, इन 10 शहरों में बनने जा रहे 21 फ्लाई ओवर 

नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए दीया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये किसी की पर्सनल च्वाइस और पर्सनल च्वाइस की पावर है। इसे सिर्फ वही सेलिब्रेट कर सकते हैं जो अपनी पर्सनल च्वाइस से डरते नहीं हैं। कुछ लोगों की प्रीमैरिटल सेक्स और प्रीमैरिटल प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ अलग भी सोच सकते हैं या इसे गलत भी सोच सकते हैं। हालांकि वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो समझते हैं कि ये उनकी पर्सनल च्वाइस है कि उन्हें हक है जो उन्हें ठीक लगे वो करे।’

Read More: अब आधार से पेन लिंक करने के लिए जेब करनी होगी ढीली

दीया मिर्जा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह लास्ट थप्पड़, दस और कैश फिल्म में नजर आई थीं। वहीं अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो दीया अब फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा की फिल्म भीड़ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह धक-धक में भी नजर आएंगी जिसमें तापसी पन्नू, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी लीड रोल में हैं।

Read More: नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले केमिस्ट की हत्या, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गृह मंत्रालय ने दिए NIA जांच के निर्देश

 
Flowers