Bhojpuri Item Song, ‘Kora Mein Sutake: भोजपुरी इंडस्ट्रीज और भोजपुरी गाने आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश-दुनिया के हर कोने में भोजपुरी गाना का डंका बजता है। सभी भोजपुरी धुन पर जमकर थिरकते हैं। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही हंगामा मचा देते हैं। लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। भोजपुरी के आइटम नंबर जमकर वायरल होते रहते हैं। भोजपुरी के आइटम नंबरों को खूब पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर भोजपुरी सिनेमा की आइटम क्वीन सीमा सिंह का कोई आइटम नंबर हो तो इसके वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है और यह बार-बार आपको यूट्यूब पर ट्रेंड होते हुए दिख जाएगा।
Read more : मरकर जिंदा हुई शिल्पी राज!, ‘बताई अपनी मौत की सच्चाई, आखिर क्यों नहीं लिए यमराज ने प्राण’
सीमा सिंह और इंदू सोनाली के इस आइटम नंबर ‘कोरा में सुताके’ के वीडियो को आप वेब म्यूजिक के यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस गाने के वीडियो को 24,452 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। फिल्म में विपिन सिंह, नीलू शंकर सिंह, सीमा सिंह, उपासना सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। वहीं इस फिल्म के राइटर मिथिलेश अविनाश हैं। फिल्म के गानों की कोरियोग्राफी संतोष सर्वदाषी ने की है। वहीं इसका एक्शन बीरबल पदिग्रही ने की है।
Bhojpuri Item Song, ‘Kora Mein Sutake: बता दें कि भोजपुरी की आइटम क्वीन सीमा सिंह पर फिल्माया एक और धाकड़ आइटम नंबर आज फिर से वायरल हो रहा है। इस आइटम नंबर ‘कोरा में सुताके’ को एक बार फिर से देखा जा रहा है। इस गाने के वीडियो में सीमा सिंह की नमकीन अदा और जबर्दस्त ठुमके देखकर आपको पसीना आ जाएगा। इस गाने को अपनी आवाज से भोजपुरी की सुपरहिट आवाज की मल्लिका इंदू सोनाली ने सजाया है। इस गाने के वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। बता दें कि यह आइटम नंबर फिल्म ‘लज्जो’ का है।