मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा ने पेरेंट्स को लेकर कई सारी बातें एक इंटरव्यू के दौरान कीं। उन्होंने बताया कि वो अपने पेरेंट्स की फिल्में देखकर क्या सोचती थीं। साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ में हुई कंफ्यूजन के बारे में भी बात की है।
पढ़ें- 12 लाख दीयों से रौशन होगी रामनगरी, आज दीपोत्सव का बनेगा रिकॉर्ड, ड्रोन के जरिए दिखाई जाएगी रामायण
हार्पर बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया कि वह अपने पेरेंट्स की फिल्में देखकर क्या सोचती थीं। खासकर सैफ की ‘ओमकारा’ और अमृता सिंह की ‘कलयुग’ देखकर उन्होंने चीजों को गलत समझ लिया था।
दोनों के निगेटिव किरदार को देखर सारा गलत समझ ली थीं। सारा कहती हैं कि जब वह छोटी थीं तो सैफ की ‘ओमकारा’ देखकर उन्हें लगा कि सैफ अली खान वैसी ही भाषा का प्रयोग करते हैं। वहीं अमृता सिंह की ‘कलयुग’ देखकर सारा को लगा था कि उनकी मां पोर्न साइट चलाती हैं।
पढ़ें- देश में 252 दिनों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 11,903 नए केस, 311 की मौत
सारा हो गई थीं कंफ्यूज
सारा अली खान ने हार्पर बाजार इंडिया के इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने साल 2005 में ‘कलयुग’ और साल 2006 में ‘ओमकारा’ देखी थी. मैं बहुत परेशान हो गई थी कि मेरे पेरेंट्स कितने बुरे लोग हैं।
पढ़ें- मशहूर सिंगर ने मैगजीन के लिए दे दिया न्यूड पोज, बोल्डनेस की हदें पार
मैं काफी छोटी थी और मुझे लगा था कि मेरे पिता ऐसी ही गंदी भाषा बोलते हैं और मां पोर्न साइट चलाती हैं। यह मजाक नहीं था, जब दोनों को एक ही साल नेगेटिव रोल में बेस्ट ऐक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला तो मुझे लगा, ये क्या है?’