सीता हरण का दृश्य देख भावुक हो गए ‘रावण’ ने जोड़ लिए अपने हाथ.. वीडियो हो रहा वायरल

सीता हरण का दृश्य देख भावुक हो गए 'रावण' ने जोड़ लिए अपने हाथ.. वीडियो हो रहा वायरल

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

मुंबई। 33 साल बाद रामायण इन दिनों दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित हो रही है और इस बार भी इस सीरियल को वही लोकप्रियता और लोगों का प्‍यार मिल रहा है। लेकिन जितना लोग रामायण को देख रहे हैं, उससे जुड़ी कहानियां और पुराने किस्‍से भी उसी चाव के साथ चर्चित हो रही हैं।

पढ़ें- करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लै…

इस सीरियल में रावण का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अरविंद त्रिवेदी का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें देखते ही देखते लोगों ने वायरल कर दिया है।