मुंबई । कार्तिक आर्यन की नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग ले चुकी है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया से 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने दुनियाभर से 125 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। सत्यप्रेम की कथा 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे फैंस कि ओर से मिला जुला रिस्पांस मिला। इसके बावजू फिल्म ने धीरे धीरे हिट का टैग ले ही लिया।
यह भी पढ़े : क्या सच में सीमा हैदर को बुलंदशहर से ट्रांसफर हुआ था फंड? सचिन के करीबी ने किया बड़ा खुलासा
सत्यप्रेम की कथा को Sameer Vidwans ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कार्तिक के आपोजिट कियारा आडवाणी ने काम किया है। दोनों की केमेस्ट्री बड़े पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद की जाती है। इससे पहले दोनों स्टार को भुलभूलैया 2 फिल्म में देखा गया था। इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में शिखा तलसानिया. रीतु शिवपुरी, सुप्रिया पाठक और गजराज राव जैसे एक्टर ने काम किया है।
#SatyapremKiKatha continues to hold a strong position at the box office with its 125 Cr. Gross collection worldwide!
One of the most profitable film of 2023#SajidNadiadwala @TheAaryanKartik @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19 @karandontsharma @NGEMovies… pic.twitter.com/6TOQU8LIUZ
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 24, 2023