Sara Shubman Relationship: सामने आई सारा-शुभमन के प्यार की सच्चाई! दोस्त ने खोलकर रख दी पोल, बधाई देने के नाम पर किया खुलासा

सामने आई सारा-शुभमन के प्यार की सच्चाई! Sara Shubman Relationship: Sara ali Khan - Shubman Gill Affair Rumors revealed

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्लीः Sara Shubman Relationship भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके इश्क के चर्चे खूब हैं। दरअसल सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप की खबरों के बीच शुभमन गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सारा अली खान के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच शुभमन और सारा की लव स्टोरी उनके एक दोस्त ने मुहर लगा दी है।

Read More: कभी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तेजस्वी यादव! BJP नेता ने किया बड़ा दावा 

Sara Shubman Relationship बता दें कि शुभमन गिल ने 8 सितंबर को अपना जन्म दिन मनाया था। जन्मदिन पर शुभमन के दोस्त खुशप्रीत सिंह औलख ने बधाई देते हुए ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे हैं। इस पोस्ट में सारी बातों के बीच बड़ी चालाकी से उन्होंने सारा का जिक्र कर दिया। पोस्ट देखकर फैंस को यह अंदाजा हो गया कि यहां एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर शुभमन की टांग खींची जा रही है।

Read More: जेपी नड्डा के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज, कहा – सीखने के लिए छत्तीसगढ़ आते हैं भाजपा और आरएसएस के लोग 

इस पोस्ट के कैप्शन में बर्थडे विश करने के साथ ही खुशप्रीत सिंह औलख लिखा कि ‘मेरे मेन मैन को इस स्पेशल डे के लिए बहुत-बहुत बधाई, मेरा जीवन आपके बिना अधूरा है।’ इसके बाद उन्होंने लिखा- श्मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान आपको सभी से ज्यादा सफलता, बहाने, गूगल नॉलेज और बहुत सारा प्यार दें।’ इस पोस्ट में जब सारा लिखा गया तो उन्होंने इस कैप्स में लिखा जिसके बाद लोगों की नजर इस पर पड़ी।

Read More: फ्लोरल बिकिनी में काफी हॉट लग रहा अनन्या का लुक, ‘जरा हटके’ स्टाइल से बढ़ा रही इंटरनेट का पारा 

बता दें कि हाल में ही सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच ब्रेकअप की खबरें जमकर वायरल हुई थी। सारा और शुभमन ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच सब कुछ खत्म होने की बात कही जा रही थी। इस बीच फिर शुभमन के इश्क के चर्चे हो रहे हैं।

Read More: iPhone 14 : आईफोन 12 और 13 की किमतों में आयी गिरावट, iPhone 14 लॉन्च के बाद सस्ते हुए ये मॉडल 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक