Sapna Choudhary Stage Show Video: सपना चौधरी भारत की वे डांसर हैं जिन्होने अपने काबीलियत के दम पर दुनिया भर में नाम कमाया है। सपना ना सिर्फ अपने डांस के लिए जानी जाती हैं अपितु वे अपने कल्चर के लिए भी काफी प्रसिद्ध हैं। सपना के फैंस उन्हें देसी क्वीन के नाम से भी पहचानते हैं।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Songs) के गानों और स्टेज शो का फैंस के बीच बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है, ऐसे में उनके नए-पुराने वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपना स्टेज पर रोती दिख रही हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। सपना चौधरी का हाल में हुए एक लाइव शो का वीडियो खासा वायरल हो रहा हैे। जिसमें वे ऑडिएंस को बिना मतलब के कमेंट करने के लिए और ब्लेम करने के लिए खरी खोटी सुना रही हैं। सपना का ये अंदाज बेहद गुस्से वाला है।
डांस छोड़ने की कही बात
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Old Video) वीडियो में कहती हैं, ‘स्टेज पर खड़े कर गालियां बकते हो, कि इसने ये कर दिया, वो कर दिया…सपना गालियां खाती है, सपना ने क्या बिगाड़ दिया अकेली ने… क्या मेरे आने से पहले डांस नहीं होता था? क्या हरियाणा में, बैकलेस लहंगा पहनकर लड़कियां नाचा करती थीं? तब कहां गया था तुम्हारा संस्कार?
Sapna Choudhary Stage Show Video छोड़ दूंगी मैं नाच-गाना, सब छोड़ दूंगी, एक आदमी उठकर ये बोल दे मेरे घर अपनी कमाई देकर चला जाएगा बोलो कौन देकर जाएगा अपनी कमाई…’सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Video) स्टेज पर रोती हुई कहती हैं, ‘मेरी गलती इतनी है, मैं नाची, मैं गाई, मैंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए, जैसा मेरे से बन पाया मैंने किया…’ स्टेज शो पर रोते हुए सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख सपना के फैंस को तगड़ा झटका लगा है।