नई दिल्ली: कोरोना से मुक्ति के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान फिल्म जगत, खेल जगत और देश की तमाम हस्तियां घरों में कैद हैं। इस बीच हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने ऑनलाइन ‘पॉजिटिविटी कॉन्सर्ट’ के विचार के साथ आई हैं। दरअसल सपना चौधरी ने देशभर के लोगों को अपने साथ परफॉर्म करने का मौका दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सपना चौधरी ने कोरोना संकट के दौरान लोगों की मदद के लिए सपना चौधरी ने ‘पॉजिटिविटी कॉन्सर्ट’ के जरिए सरकार की मदद करने की सोची है। प्रत्येक टिकटों की कीमत 99 रुपए रखी गई है और एकत्र की गई राशि को पीएम-CARES राहत कोष में दान किया जाएगा।
Read More: लॉकडाउन में गेस्टहाउस के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट! पुलिस ने खोला शटर तो फटी रह गई आंखे
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 5 भाग्यशाली विजेताओं को सपना चौधरी के साथ लाइव शो के दौरान परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। इस कॉन्टेस्ट की पूरी डिटेल सपना ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है।