Sapna Choudhary dance video viral: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का हर कोई दीवाना है। वो मटकती हैं तो मानो उनके चाहने वालों में जोश सा भर जाता है। आज भी सपना में वही जादू बरकरार है जो सालों पहले था, तभी तो उनके दीवानों में कटौती होने के बजाय बढ़ोतरी ही होती जा रही है। सपना भी कहां कम है। म्यूजिक वीडियो तो उनके रिलीज होते ही धमाका करते ही हैं उस पर इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो शेयर कर सपना फैंस को अपना दीवाना बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देतीं। अब एक बार पीली साड़ी में जोरदार वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है जिसमें वो पीली साड़ी पहनकर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। इस साड़ी में सपना खूब जच रही हैं और वाकई दिलों पर कहर ढाती नजर आ रही हैं। उस पर उनका गजब के डांस का क्या कहना। डांस की दीवानी सपना ने फिर से वीडियो में अपने अंदाज से चार चांद लगा दिए हैं।
read more: सोफिया अंसारी का ये वीडियो तेज कर देगा दिल की धड़कनें, आप भी कहेंगे ‘Baby you care’
read more: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो देख दिल हार बैठेंगे आप, बोलीं- ये जवानी नहीं कोई खिलौना