Sanjay Dutt: Wife wrote some special note on 63rd birthday

Sanjay Dutt: 63वां बर्थडे पर वाइफ ने लिखा कुछ ख़ास नोट, जिसे देख विजय-अनन्या ने खोले कई राज

Sanjay Dutt: 63वां बर्थडे पर वाइफ ने लिखा कुछ ख़ास नोट, जिसे देख विजय-अनन्या ने खोले कई राज Wife wrote some special note on 63rd birthday

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:50 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:50 pm IST

Sanjay Dutt: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आज 29 जुलाई को जन्मदिन है। आज वो 63 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके लिए और उनकी फैमिली के लिए आज का दिन बेहद खास है। यूं तो आज संजय दत्त के जन्मदिन पर ‘बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके फैंस तक’, सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Read more: Interest Rates Hike: सरकारी बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा, ग्राहक जान लें लेटेस्ट रेट्स, ये रही पूरी डिटेल 

लेकिन उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने उनके लिए एक स्पेशल नोट लिख कर उनके जन्मदिन को और भी खास बना दिया है। संजय दत्त की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- ”हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकस्टार, हमेशा की तरह सभी को इंस्पायर करते रहो” मान्यता का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Manyata's post viral on social media

Manyata’s post viral on social media

फिल्म ‘शमशेरा’ के फ्लॉफ होने पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द शेयर करते हुए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने उन सभी उन बातों का जिक्र किया है, जिसे उन्होंने बीते कुछ दिनों में फील किया है।

Read more: छत्तीसगढ़ः भूकंप से कांपी धरती, एसईसीएल में 3 श्रमिक घायल, 4.6 रही तीव्रता 

कॉफी विद करण 7 में करण जौहर अपनी चौथा एपिसोड लेकर हाजिर हुए। ‘लाइगर’ स्टार्स अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने साथ में करण के सवालों का जवाब देते हुए कॉफी का मजा लिया। करण ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए वो सवाल किए, जिसका जवाब सुनने के बाद हर कोई दंग हो गया। करण जौहर ने अनन्या से ‘मन्नत के गलियारों’ में सबसे अच्छे दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ बड़े होने के साथ आर्यन खान को लेकर अनन्या पांडे का टॉप सीक्रेट खुद एक्ट्रेस के मुंह से रिवील करा दिया। वहीं शो में विजय देवरकोंडा ने अपने बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे कर दिए।

Read more: TET Admit Card : इस दिन होगा टीईटी का एग्जाम, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड 

विजय देवरकोंडा के राज का हुआ खुलासा https://www.ibc24.in/entertainment/this-actors-tears-after-shamshera-flopped-1023470.html

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers