Sanjay Dutt's birthday today is July 29
Sanjay Dutt: मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का आज 29 जुलाई को जन्मदिन है। आज वो 63 साल के हो गए हैं। ऐसे में उनके लिए और उनकी फैमिली के लिए आज का दिन बेहद खास है। यूं तो आज संजय दत्त के जन्मदिन पर ‘बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके फैंस तक’, सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।
लेकिन उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने उनके लिए एक स्पेशल नोट लिख कर उनके जन्मदिन को और भी खास बना दिया है। संजय दत्त की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- ”हैप्पी बर्थडे मेरे रॉकस्टार, हमेशा की तरह सभी को इंस्पायर करते रहो” मान्यता का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Manyata’s post viral on social media
फिल्म ‘शमशेरा’ के फ्लॉफ होने पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपना दर्द शेयर करते हुए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने उन सभी उन बातों का जिक्र किया है, जिसे उन्होंने बीते कुछ दिनों में फील किया है।
Read more: छत्तीसगढ़ः भूकंप से कांपी धरती, एसईसीएल में 3 श्रमिक घायल, 4.6 रही तीव्रता
कॉफी विद करण 7 में करण जौहर अपनी चौथा एपिसोड लेकर हाजिर हुए। ‘लाइगर’ स्टार्स अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने साथ में करण के सवालों का जवाब देते हुए कॉफी का मजा लिया। करण ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए वो सवाल किए, जिसका जवाब सुनने के बाद हर कोई दंग हो गया। करण जौहर ने अनन्या से ‘मन्नत के गलियारों’ में सबसे अच्छे दोस्त सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ बड़े होने के साथ आर्यन खान को लेकर अनन्या पांडे का टॉप सीक्रेट खुद एक्ट्रेस के मुंह से रिवील करा दिया। वहीं शो में विजय देवरकोंडा ने अपने बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे कर दिए।
Read more: TET Admit Card : इस दिन होगा टीईटी का एग्जाम, ऐसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
विजय देवरकोंडा के राज का हुआ खुलासा https://www.ibc24.in/entertainment/this-actors-tears-after-shamshera-flopped-1023470.html