मुंबई। संजय दत्त का ये लुक जबर्दस्त है। हाईनेक के ऊपर ब्लेज़र, आंखों पर चश्मा, तना हुआ चेहरा और करीने से तराशी हुई दाढ़ी में संजू बाबा काफी हैंडसम और डैशिंग नज़र आ रहे हैं। संजय दत्त का ये लुक उनकी आने वाली फिल्म साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 की शूटिंग के दौरान सामने आया है। इस फिल्म की शूटिंग अब आखिरी दौर में है और इन दिनों संजय दत्त इसी में व्यस्त हैं। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं राहुल मित्रा।
Sanjay Dutt shoots for the final schedule of #SahibBiwiGangster3… Directed by Tigmanshu Dhulia… Produced by Rahul Mittra… Presented by Raju Chadha… Here’s Sanju’s look from the film: pic.twitter.com/YPtJcBccdj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2018
साहब बीवी गैंग्स्टर 3’ में कबीर बेदी, दीपक तिजोरी, जिमी शेरगिल और माही गिल भी अहम भूमिकाओं में हैं। संजय दत्त के प्रशंसकों को एक लंबे ब्रेक के बाद उनका अभिनय देखने को मिलेगा, दूसरी ओर इस फिल्म से चित्रांगदा सिंह भी काफी समय के बाद वापसी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के बीकानेर में चल रही है।
देखें संजय दत्त-चित्रांगदा सिंह की तस्वीरें –
तिग्मांशु धूलिया की साहब, बीवी और गैंगस्टर 2011 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। इसके बाद इसका सीक्वल आया। जिमी शेरगिल के अभिनय को इन दोनों फिल्मों में दर्शकों ने काफी सराहा था। अब साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 में संजय दत्त भी जिमी शेरगिल के साथ नज़र आ रहे हैं। इससे पहले संजय दत्त की फिल्म भूमि आई थी, जिसमें उन्होंने अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों की तारीफ तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये ज्यादा नहीं चल पाई थी।
वेब डेस्क, IBC24