मुंबई । केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता ने संजू बाबा की मार्केट वैल्यू फिर से बढ़ा दी है। उन्हें लगातार निगेटिव रोल के ऑफर मिल रहे है। जिसे अभिनेता बडी़ शिद्दत के साथ निभा रहे है। शमेशरा, अग्निपथ और केजीएफ चैप्टर 2 के बाद संजू एक बार फिर खलनायक की भूमिका में दिखाई देने वाले है। इस बार संजय तमिल सिनेमा की बिग बजट फिल्म में मुख्य विलेन बनने वाले है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : NH-45 पर एक साथ 12 गायों की मौत, कंप्यूटर बाबा ने किया धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार के खिलाफ कही ये बड़ी बात
हम जिस फिल्म की बात कर रहे है। उस फिल्म का नाम थलापति 67 है। फिल्म में थलापति विजय मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इन दोनों के अलावा मलयाली सुपरस्टार पृ्थ्वीराज भी फिल्म का हिस्सा होंगे। संजू बाबा फिल्म में एक ऐसे विलेन का रोल प्ले करेंगे। फिल्म में उनकी आयु 40 साल के पार होगी। इस फिल्म के लिए संजू बाबा को 10 करोड़ बतौर फीस मिलने वाली है। फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : कुत्तों के साथ ज्यादती करना महिलाओं को पड़ा भारी, मिली ऐसी सजा…. जानें पूरा मामला
थलापति 67 का निर्देशन लोकेश कनगराज करेंगे। लोकेश ने इससे पहले विजय को लेकर ‘मास्टर’ नाम की फिल्म बनाई थी। जिसने घोर कोविड के समय 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कीर्तिमान रच दिया। लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म थी ‘विक्रम’। जिसने ने दुनियाभर से 426 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया।