मुंबई । अक्षय कुमार की बहुप्रतिक्षित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है। दर्शक इस फिल्म को मिल जुला रिस्पांस दे रहे है। किसी क्रिटिक ने इसे तीन स्टार की रेटिंग दी तो किसी ने 2 और किसी ने 4 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को दी। सम्राट पृथ्वीराज देश के महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक है। जिसे डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने पर्दे पर उकेरा है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने 18 साल लगा दिए। फिल्म में उनका काम दिखता है लेकिन कई जगहो पर वे मात खा जाते है।
पृथ्वाराज के कई सीन्स बोरिंग और खींचे हुए लगते है देश के एक वीर योद्धा की अमर गाथा को ऐसे प्रेजेंट करना काफी दुखद लगता है। अक्षय कुमार बॉलीवुड के बहुत बड़े सफल एक्टर हो लेकिन पृथ्वीराज को जीने में उन्होंने चूक कर दी।
डायरेक्टर साहब को उनके बदले शाहिद और रणवीर जैसे एक्टर को लेना चाहिए क्योंकि दोनो एक्टर ने ऐसी ऐतिहासिक फिल्म में काम किया है। उनके डॉयलॉग डिलवरी में वीर योद्धाओं का स्वाभिमान झलकता था। इस मामलें में अक्षय मात खा जाते है। बाकि क्लाइमेक्स सीन में अक्षय पूरी कसर पूरी कर देते है और सम्राट पृथ्वीराज को एक एवरेज फिल्म बनाने से रोक लेते है। भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज के अमर गाथा को जानने के लिए और उनके शौर्य को जीने के लिए यह फिल्म देश के हर नागरिकों को देखना चाहिए।