सामंथा रूथ प्रभु पहुंची कैंची धाम, बाबा नीम करोली और बजरंग बली का लिया आशीर्वाद

Samantha Ruth Prabhu reached Kainchi Dham : साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में उत्तराखंड के नैतीताल जिले में स्थित कैंची

  •  
  • Publish Date - February 23, 2023 / 06:34 PM IST,
    Updated On - February 23, 2023 / 06:34 PM IST

नैतीताल : Samantha Ruth Prabhu reached Kainchi Dham : साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में उत्तराखंड के नैतीताल जिले में स्थित कैंची धाम बाबा नीब करोरी (नीम करोली) के आश्रम पहुंचीं। यहां उन्होंने बाबा और बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। बाबा नीब करोरी को आज के समय के महान संतों में से एक माना जाता है। उनके न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में लाखों भक्त हैं। कई बड़े सेलिब्रिटीज भी बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी बाबा से आशीर्वाद ले चुके हैं। आइए अब आपको बाबा नीब करोरी बाबा के चमत्कारों से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

यह भी पढ़ें : कभी नहीं देखा होगा उर्फी का ऐसा अंदाज, तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस 

अमेरिका में भी हैं बाबा के भक्त

नीब करोरी बाबा के भक्त भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी हैं। इनमें मार्क जकरबर्ग, स्टीव जॉब्स और एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स शामिल हैं।

जब रोक दी थी बारिश

Samantha Ruth Prabhu reached Kainchi Dham :  कहा जाता है कि जब हनुमानगढ़ी मंदिर का निर्माण हो रहा था, तब नीब करोरी बाबा ने बारिश को रोक दिया था। यह उनके अद्भुत चमत्कारों में से एक है।

यह भी पढ़ें : Jabalpur News : महापौर ने सरकार और भाजपा विकास यात्रा पर लगाए गंभीर आरोप, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार 

हनुमान जी दे चुके हैं दर्शन

यह भी मान्यता है कि उन्होंने हनुमान जी के साक्षात दर्शन भी किए थे। उनको लोग हनुमान जी का अवतार भी कहते हैं।

ट्रेन नहीं बढ़ी थी आगे

नीब करोरी बाबा को एक बार टिकट न होने के कारण ट्रेन से उतार दिया गया था। लेकिन इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद भी ट्रेन एक इंच आगे नहीं बढ़ी थी।

यह भी पढ़ें : 3 मार्च को भोपाल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत 

पानी से बनाया घी

Samantha Ruth Prabhu reached Kainchi Dham :  बाबा के चमत्कार की एक कहानी ये भी बताई जाती है कि एक बार कैंची धाम में भंडारा हो रहा था, जिसमें घी कम पड़ गया। इसके बाद बाबा ने पानी से घी बना दिया था।

बादलों की छतरी

मान्यता है कि बाबा ने धूप और बारिश से अपने भक्तों को बचाने के लिए बादलों की छतरी बना दी थी।

यह भी पढ़ें : Khandwa news: बर्बरता की हदें पार करने वाले 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज, दिल दहला देगी खौफनाक वारदात 

बिना माचिस जलाईं बत्तियां

बाबा ने अपने मंत्रों के चमत्कार से बिना माचिस के अपने स्पर्श से ही दीपक की बत्तियां जला दी थीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें