सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने किया धमाका, फैंस बोले – ये तो भाईजान से भी बेहतर…
सलमान के जीजा आयुष शर्मा ने किया धमाका, फैंस बोले - ये तो भाईजान से भी बेहतर : Ruslaan Teaser Out Ruslaan Teaser Out
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Ruslaan को लेकर सुर्खियों में है। कल सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ Ruslaan का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। Ruslaan का टीजर काफी ज्यादा इंप्रेसिव लग रहा है। आयुष शर्मा एक्शन रोल में झक्कास लग रहे है। Hw
करीब 1 मिनट 50 सेकंड के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और प्यार दिखाने का प्रयास किया गया है। Ruslaan फिल्म के टीजर के पीछे बजने वाला बीजीएम काफी शानदार है। जगपति बाबू फिल्म में पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे है। Katyayan Shivpuri ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फैंस को रुलासन का टीजर काफी पसंद आ रहा है। कई लोगों ने तो रुलासन के टीजर को सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से भी बेहतर बता दिया। आयुष शर्मा ने अंतिम फिल्म से अपने आपको बतौर एक्टर काफी हद तक साबित किया है।
#Ruslaan Teaser is such a Dud.. Expected High on content- Hard Hitting film from #AyushSharma after #Antim .. Hope the trailer is better or else writing is on the wall for this film. pic.twitter.com/2eQmwRwEnU
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) April 22, 2023
यह भी पढ़े : Bageshwar Dham Arji : अब बागेश्वर धाम में घर बैठे लगाएं अर्जी, यहां जानें अर्जी लगाने की पूरी प्रक्रिया

Facebook



